Breaking News

बीटिंग द रिट्रीट कर दिया मुग्ध, गणतंत्र दिवस समरोह संपन्न

www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th, Jan. 2021.Fri, 7:49 PM (IST) : Team Work: Pawan Vikas Sharma,जम्मू: बीटिग द रिट्रीट समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ उनके सलाहकार, मुख्यसचिव, जम्मू कश्मीर के एडवोकेट जनरल, जम्मू के मेयर , डी.जी.पी, सेना, पुलिस, सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारी, राजनीतिक दलाें के नेता व गणमान्य लोग मौजूद थे। उप राज्यपाल ने इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों, सेना सुरक्षाबलों के ब्रास बैंड, पाइप्स और ड्रम बैंड प्रतियोगिता के विजेताओं में पुरस्कार वितरित किए। जम्मू कश्मीर में जोश के साथ मनाए गए गणतंत्र दिवस समारोह का समापन शुक्रवार शाम को बीटिग द रिट्रीट कार्यक्रम के साथ हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में सेना, सुरक्षाबलों, जम्मू कश्मीर पुलिस के ब्रासबैंड व पाइप बैंड ने स्वर लहरियां बिखेर कर समा बांधा।गणतंत्र दिवस समारोह स्थल एमए स्टेडयिम में 26 जनवरी को शान से फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को शुक्रवार शाम पूरे सम्मान के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में उतारा गया। स्टेडियम में सेना, बीएसएफ व पुलिस के बैंड ने देशभक्ति से ओतप्रोत धुनें बजाकर समारोह को चार चांद लगाए। बैंड प्रदर्शन के साथ स्टेडियम में आतिशबाजी भी की गई। समापन समारोह का आंखों देखा हाल आकाशवाणी केंद्र जम्मू के वरिष्ठ उदघोषक रविकांत शर्मा व शिक्षा विभाग की प्रोमिला मन्हास ने सुनाया। उन्होंने बैंड की धुनों का विवरण देने के साथ बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम के महत्व के बारे में जानकारी दी।बीटिग रिट्रीट समारोह का समापन सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इससे पहले सेना, सुरक्षाबलों के बैंड ने मैरून सिल्वर और गोल्ड, स्कीपियो , वीर-सिपाही, विजय भारत, जय हो और सारे जहां से अच्छा और पाइप बैंड शो में इंडिया गेट, देश का सरताज भारत, नौरंगे, द हंड्रेड पाइपर्स, लॉडन की बोनी वुड्स और ब्रेसेस, द पाइपर्स ऑफ ड्रमंड, लहूरे की रोलिमाई, अबाइड विद मी व रील मार्च धुनें बजाकर सबका दिल जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...