Breaking News

बजट से गदगद शेयर बाजार, दूसरे दिन भी लंबी छलांग

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd, Feb. 2021.Tue, 04:02 PM (IST) :  Team Work: Sampada Kerni, नई दिल्ली: बजट से बाजार गदगद नजर आ रहा है। सोमवार को इसमें ऐतिहासिक तेजी आई थी जो मंगलवार को भी बरकरार रही। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 1197 अंक यानी 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 49797.72 अंक पर पहुंच गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 367 अंक यानी 2.57 फीसदी की तेजी के साथ 14648 अंक पर आ गया।सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 50154.48 अंक से उच्चतम और 49193.26 अंक के न्यूनतम स्तर को छुआ। अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी के शेयरों में 5 से 7 फीसदी की तेजी आई। निफ्टी के शेयरों में श्री सीमेंट, टाटा मोटर्स और हिंडाल्को के शेयरों में 6 से 15 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। बजट के दिन 48,600 अंकों के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स आज बजट के अगले दिन 593 अंकों की तेजी के साथ 49,193 अंकों के स्तर पर खुला। इसके बाद सेंसेक्स में लगातार तेजी आती रही और देखते ही देखते इसने 50 हजार का स्तर भी तोड़ दिया। इसी तरह निफ्टी को भी देखें तो बजट के दिन 14,281 अंकों के स्तर पर बंद होने के बाद आज 200 अंकों की शानदार तेजी के साथ 14,481 अंकों के स्तर पर खुला। ये तेजी लगातार जारी रही और निफ्टी ने 14,700 के स्तर को भी छू लिया। बजट से पहले शेयर बाजार में लगातार 6 दिन गिरावट आई थी लेकिन बजट के दिन यानी सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 2314.84 अंक यानी 5 फीसदी की बढ़त के साथ 48600.61 पर बंद हुआ। निफ्टी 646.60 यानी 4.74 फीसदी की बढ़त के साथ 14281.20 अंक पर बंद हुआ। यह पहला मौका है जब सीतारमण के बजट पर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। इससे पहले उनके दो बजट पर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सांसद-विधायक नहीं बन सकेंगे सहकारी बैंकों के निदेशक : आर.बी.आई

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 26th Jun. 2021, Sat. 3: 33  PM ...