www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29 May 2020.
Fri, 09:27 AM (IST) :Team Work: Kapish & Sampada Kerni
प्राग : ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा विश्व ऐथलेटिक्स के प्रमुख सेबेस्टियन को Sebastian Coe ने बच्चों से कोरोना वायरस महामारी की तरह ‘झटके’ से निपटने के लिए खेलों को अपनाने की अपील की है। इस महामारी के कारण ऐथलेटिक्स के कई आयोजनों को रद्द या स्थगित करना पड़ा। अगले सप्ताह हालांकि चेक गणराज्य के 173 स्थलों पर ऐथलेटिक्स का आयोजन शुरू होने वाला है। सेबेस्टियन को Sebastian Coe ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा मैं इसका समर्थन करता हूं। यह पहली बड़ी पहल है, जो किसी सदस्य महासंघ की तरफ से आई है।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस महामारी के बाद स्कूल खेल को फिर से स्थापित करने के लिए सरकारों के साथ काम कर सकते हैं। जो समुदाय देश फिट, स्वस्थ और बेहतर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले हैं वे समुदाय भविष्य में इन संकटों से बेहतर तरीके से निपट सकेंगे। सोमवार को बैक ऑन ट्रैक के तहत शुरू हो रहे खेलों में कई पेशेवर खिलाड़ी के साथ बच्चे भी भाग लेंगे। इसमें दो बार के ओलिंपिक चैंपियन और विश्व रेकॉर्डधारक बारबोरा स्पॉटाकोवा भी शामिल हैं।