Breaking News

फैन ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी क्या KGF 2 की रिलीज पर होना चाहिए नैशनल हॉलिडे?

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 3rd, Feb. 2021.Wed, 01:11 PM (IST) :  Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh, नई दिल्ली:लेटर में लिखा है, ‘सर, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यश की केजीएफ: चैप्‍टर 2 शुक्रवार यानी 16 जुलाई 2021 को रिलीज हो रही है। लोग फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में हम आपसे रिक्‍वेस्‍ट कर रहे हैं कि इस दिन नैशनल हॉलिडे घोषित कर दें। हमारी भावनाओं को समझने की कोशिश करें। यह सिर्फ फिल्‍म नहीं है, यह हमारा इमोशन है।’ यश के एक फैन ने यह लेटर ट्विटर पर शेयर किया है।यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ फैंस के लिए फिल्‍म नहीं, इमोशन है। फिल्‍म के ऐक्‍टर यश की जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है और यही वजह है कि अब उनके फैंस ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि फिल्‍म की रिलीज के दिन को नैशनल हॉलिडे घोषित कर दिया जाए। पीएम मोदी को लिखा गया एक ऐसा ही लेटर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पीएम से कहा गया है कि वह फीलिंग्‍स को समझें। बता दें, ‘केजीएफ’ का सीक्‍वल 16 जुलाई 2021 को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हो रहा है। फिल्‍म पूरे भारत में रिलीज होगी। इसमें यश ने रॉकी का किरदार निभाया है जो कि गरीबी में पैदा होता है और फिर गोल्‍ड माइन का किंग बन जाता है। फिल्‍म का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर नए रेकॉर्ड्स सेट कर चुका है। ये ऐक्‍टर्स भी आएंगे नजर ,फिल्‍म में यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्‍त, रवीना टंडन जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने फिल्‍म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए इसका नया पोस्‍टर भी जारी किया था। इसमें यश नजर आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...