www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 22 Apr 2020.
Wed 4:25 PM (IST) Siddharth & Kuldeep Sharma
1 …सेंसेक्स में 742 और निफ्टी में 214 अंकों की उछाल के साथ बंद, RIL के शेयरों में जबरदस्त रैली…
नई दिल्ली:रिलायंस जियो और फेसबुक के बीच हुई 43,574 करोड़ रुपये की डील ने दुनियाभर के शेयर बाजारों की गिरावट का घरेलू शेयर बाजार पर पड़ने वाले असर को बेअसर कर दिया। बुधवार को शेयर बाजार में रौनक दिखी। बता दें फेसबुक जियो में 5.7 बिलियन डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) का निवेश की है। इस तरह फेसबुक रिलायंस जियो की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा, ‘आज हम रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड में फेसबुक के 5.7 बिलियन डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा करते हैं।’ इस बड़ी डील के बाद फेसबुक अब जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स RIL के दम पर 742 अंकों की उछाल के साथ 31,379 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी के टॉप गेनर में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और RILके शेयरों का दबदबा दिखा, जिनके दम पर निफ्टी 214.05 अंकों की बढ़त के साथ 9,195.50 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के टॉप गेनर में जी के शेयर 20 फीसद तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 11 फीसद तक चढ़े।
कच्चे तेल की कीमत में सुधार
अमेरिका में कच्चे तेल की कीमत के शून्य से नीचे चले जाने के बाद बुधवार को इसमें उछाल देखने को मिला। कोरोना वायरस महामारी के चलते मांग में अप्रत्याशित कमी के चलते कच्चे तेल पर लगातार दबाव देखने को मिल रहा है। अमेरिकी मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का भाव जून डिलीवरी के लिए करीब 10 प्रतिशत चढ़कर 12.68 डॉलर प्रति बैरल पर था। एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान इसमें लगभग 20 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
आर.आई.एल के शेयर में जबरदस्त उछाल
शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर आरआईएल के शेयर 1,340 रुपये तक पहुंच गए। इसी तरह एनएसई पर कंपनी के शेयर 8.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,339.70 रुपये के भाव पर थे। इस दौरान 30 शेयरों वाले सेंसेक्स और 50 शेयरों वाले निफ्टी में सबसे अधिक बढ़त आरआईएल में देखने को मिली। इस दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन भी 45,527.62 करोड़ रुपये बढ़कर 8,29,084.62 करोड़ रुपये हो गया।
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर
भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 76.88 तक लुढ़क गया। विदेश में डॉलर के मजबूत होने और देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते रुपये पर दबाव देखने को मिला। इससे पहले 16 अप्रैल को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 76.87 तक फिसल गया था। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपये में कमजोरी मुख्य रूप से विदेश में डॉलर के मजबूत होने के चलते आई। उन्होंने बताया कि निवेशक द्वारा सुरक्षित निवेश की तलाश के चलते डॉलर की मांग बढ़ी है। अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा बाजार में रुपया 76.86 पर खुला और पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे नीचे गिरकर 76.88 के स्तर पर आ गया।