Breaking News

फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान 1 जवान शहीद, दो घायल

जम्मू : जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में फायरिंग प्रेक्टिस के दौरान तोप की बैरल फटने से एक सेना का जवान शहीद हो गया। जबकि दो जवान घायल हो गए है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो जवानों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अॢटलरी रेजीमेंट के जवान खवाडा फायरिंग रेंज में प्रेक्टिस कर रहे थे। जवानों को ट्रेनिंग के लिए लाया गया था। इस दौरान 105 एमएम तोप की बैदल फटने से मौके पर मौजूद तीन जवान चपेट में आ गए। तीनों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया। उसकी पहचान गन्नर सयोन घोष निवासी बंगाल के रूप में हुई है। घायल जवानों की पहचान नायब सुबेदार अशोक भौंसले तथा हवलदार आदेश कुमार के रूप में हुई है। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना पर सेना की तरफ से जांच के आदेश जारी किए गए है। धमाका इतना जोरदार हुआ था कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी थी। तीनों जवान उस समय मौके पर ही तोप के पास खडे थेबता दें कि इस फायरिंग रेंज में जवानों को फायरिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। मंगलवार को भी जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही थी। लेकिन इस दौरान हादसा हो गया। पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर आकर जांच करने के बाद मामले की रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...