www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 7th Jul. 2021, Wed. 00: 25 AM (IST) : टीम डिजिटल: ( Article ) Sampada Kerni ,Siddharth & Kapish जम्मू : अब शिव भक्त पूजा, हवन और ऑनलाइन प्रसाद अपने नाम पर देश-विदेश में बुक करवा पाएंगे। श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड ने पूजा, हवन करने और प्रसाद बुक कर श्रद्धालुओं के घर तक ऑनलाइन पहुंचाने के प्रबंध किए हैं और श्री बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा में पुजारी श्रद्धालुओं के नाम की पूजा करेंगे और प्रसाद श्रद्धालुओं को उनके घर पर पहुंचाने के प्रबंध बोर्ड की तरफ से किए जाएंगे। श्रीअमरनाथ के श्रद्धालुओं को निजी अनुभव करवाने के उद्देश्य से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज मंगलवार को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं को लांच किया। ऑनलाइन सर्विसेज को लांच करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि देश विदेश में बैठे शिव भगत इसका फायदा उठा सकते हैं। श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतिश्वर कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं के नाम पर पूजा, श्रद्धालुओं के नाम पर दर्शन के साथ हवन आन लाइन प्रसाद बुकिंग की सेवाएं मंगलवार से शुरू कर दी गई हैं। श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन सेवा को बुक करवाया जा सकता है जिसमें श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पूजा हवन और प्रसाद के लिंक को क्लिक करना होगा। श्रद्धालु बोर्ड एप्लीकेशन को भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह सेवा मंगलवार छह जुलाई से शुरू हो गई है व श्राइन बोर्ड पहले ही आरती का ऑनलाइन सीधा प्रसारण कर रहा है। पूजा के लिए 1100 रुपये, प्रसाद बुकिंग के लिए 1100 रुपये, प्रसाद बुकिंग के साथ श्रद्धालुओं को 5 ग्राम का श्री अमरनाथ जी का चांदी का सिक्का भी मिलेगा, प्रसाद बुकिंग के लिए 2100 रुपये, उसके साथ 10 ग्राम का चांदी का सिक्का भी मिलेगा और विशेष हवन 5100 से होगा। उन्होंने कहा कि वर्चुअल पूजा या हवन पवित्र गुफा में पुजारी श्रद्धालुओं के नाम से करेंगे और मंत्र श्लोक उच्चारण करेंगे। विशेष वर्चुअल पूजा के लिए श्रद्धालु जियो मीट एप्लीकेशन के जरिए आनलाइन जुड़ सकते हैं और उनके नाम की पूजा होगी और बाबा अमरनाथ के पवित्र शिवलिंग के दर्शन भी कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि डाक विभाग के सहयोग से 48 घंटों के भीतर श्रद्धालुओं को प्रसाद उनके घर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। जब बुकिंग हो जाएगी तो श्राइन बोर्ड लिंक शेयर करेगा इसमें समय और तिथि पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पर श्रद्धालुओं काे मिल जाएगी। पूजा और हवन की व्यवस्था स्लाट के जरिए होगी। उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ जी श्राईन बोर्ड माई जियो टीवी एप्लीकेशन पर अपना चैनल लांच करने जा रहा है। इसमें श्रद्धालु दिन में किसी भी समय दर्शन कर सकते हैं। ये सारे प्रबंध इस साल रद हुई यात्रा को देखते हुए उठाए गए हैं। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर के सहयोग से पोर्टल विकसित किया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।