Breaking News

पुलिस पर पथराव व कातिलाना हमले का 25 हजारी इनामी मुठभेड के दौरान गिरफ्तार,सिपाही भी हुआ घायल

शामली/कैराना- पुलिस ने गत माह अपने ऊपर हुए कातिलाना हमले व पथराव आदि संगीन धाराओं में नामजद चल रहे मुख्य आरोपी 25 हजारी इनामी अपराधी के साथ हुई मुठभेड के दौरान उसे गिरफ्तार करने का दावा किया है,जबकि उसका एक अन्य साथी बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार होने में कामयाब रहा।वहीं मुठभेड के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ।
शुक्रवार को कोतवाली कैराना पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रभारी भगवत सिंह ने बताया कि गत रात्री पुलिस अधीक्षक शामली डॉ0 अजयपाल शर्मा के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक शामली जगदीश शर्मा के निर्देशन में कोतवाली कैराना प्रभारी भगवत सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे गश्त व चैकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति तथा तलाश वांछित/इनामी बदमाशों के अनुपालन में जब वह खादर क्षेत्र के गांव अकबरपुर सुन्हैटी क्षेत्र में कुछ बदमाशों के एकत्र होने की मुखबिर खास से सूचना मिली जिसके संबंध में थाना आदर्शमंण्डी शामली को भी सूचना देकर बुलाया गया,जब उनकी हमराही में पुलिस पार्टी कैराना से निकली कि तभी खुरगान बाईपास चौराहे से अकबरपुर सुन्हैटी जाते समय एक बाईक पर दो संदिग्धों को आते देखा,जिन्हें रूकने का इशारा किया तो उक्त संदिग्धों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किये।पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया,जिसे पुलिस ने काबू कर लिया गया जबकि उसका एक साथी बदमाश जंगल के रास्ते मौके से भागने में कामयाब रहा।पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत उपचार हेतू कैराना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर घायल बदमाश ने अपना नाम शहजाद पुत्र सईद निवासी मौहल्ला खैलकला कैराना बताया।पुलिस ने घायल बदमाश से एक तमंचा तीन जिन्दा कारतूस व चार खोखे तथा एक बाईक बरामद की।मुठभेड के दौरान एक सिपाही अमित कुमार घायल हो गया।घायल बदमाश ने मौके से फरार हुए अपने साथी बदमाश का नाम लाला निवासी गांव तितरवाडा थाना कैराना बताया।

शहजाद का अपराधिक इतिहास
कोतवाली कैराना प्रभारी ने बताया कि मुठभेड के दौरान गिरफ्तार बदमाश शहजाद पिछले माह पुलिस पर हुए पथराव व कातिलाना हमले सहित अनेक संगीन धाराओं में वांछित चल रहा था,जिस पर कैराना पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित था।उसके विरूद्ध कोतवाली कैराना पर वर्ष 2015 में धारा 147,148,149,323,354,308,452,504 व 506 आईपीसी तथा गत माह पुलिस पार्टी पर हुए हमले में उसके विरूद्ध धारा 147,148,149,307,323,336,332,353,427 व 504 आईपीसी तथा 7 सीएलए एक्ट के तहत मामले पंजीकृत है। वहीं उसके विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या1158/17 धारा 307 व 414 आईपीसी तथा मु0अ0सं0 1159/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये है। उन्होने बताया कि मुठभेड के दौरान गिरफ्तार बदमाश को प्राथमिक उपचार के दौरान चालानी कार्यवाही कर उसे सक्षम न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना के यहां पेश किया गया है,जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार मु0 नगर भेज दिया गया।

लाला की तलाश में जुटी पुलिस
कोतवाली कैराना प्रभारी भगवत सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड के दौरान मौक से फरार हुए लाला निवासी तितरवाडा की गिरफ्तारी अमल में लाने हेतू पुलिस टीम का गठन किया गया है,जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।उन्होने आगे बताया कि फरार लाला के विरूद्ध हत्या करने सहित अनेक मामले पंजीकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...