www.youngorganiser.com// नई दिल्ली Tue,26,Feb,2019. updated,16:11 PM IST ( Kuldeep Sharma, Young Organiser Jammu)
नई दिल्ली। पाकिस्तान में घुसकर भारतीय वायुसेना के ऐक्शन पर मंगलवार को सभी विपक्षी दलों ने सरकार और सेना के साथ एकजुटता दिखाई। एक तरफ सीमा पार से आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है तो वहीं सरकार ने पाक को अलग-थलग करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि इस ऐक्शन के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कई देशों के विदेश मंत्रियों से फोन पर बात की है।सर्वदलीय बैठक के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि सभी पार्टियों ने एक सुर में सुरक्षा बलों की प्रशंसा की है और सरकार के आतंक विरोधी ऑपरेशनों का समर्थन किया है। सूत्रों ने बताया है कि सर्वदलीय बैठक के दौरान विदेश मंत्री ने नेताओं को बताया कि उन्होंने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर भारतीय हवाई हमले को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से बात की है।
चीन, सिंगापुर, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से फोन पर वार्ता-सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में किए गए हवाई हमले को लेकर चीन, सिंगापुर, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अपने समकक्षों से भी फोन पर बात की है। सुषमा ने कहा, बड़े आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए ऑपरेशन के बारे में अधिकृत जानकारी देने के लिए मैंने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में सरकार की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल तथा सभी बड़े दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।