www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 17th June 2020. Wed, 07:49 PM (IST) : Team Work: Taru. R.Wangyal & Pawan Vikas Sharma
श्रीनगर- सैन्य प्रवक्ता का कहना है कि भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया। प्रवक्ता ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं सेना की जवाबी कार्रवाई में नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान होने की भी खबर सामने आई है। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर शांति भंग कर युद्ध विराम उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी) पर भारतीय चौकियों पर मोर्टार के गोले दागकर युद्ध विराम उल्लंघन किया।वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनावपूर्ण स्थिति के बीच सेना ने पाकिस्तानी गोलाबारी का घातक जवाब दिया है। सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक, पाकिस्तान ने 16 जून 2020 को देर रात मोर्टार के गोले दागकर और अन्य हथियारों से गोलीबारी कर नौगाम सेक्टर में एल.ओ.सी पर बिना उकसावे केयुद्ध विराम उल्लंघन किया।