Breaking News
lOC File Pic.

पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में की गोलाबारी

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 21 Apr 2020.

 Tue 7:00 PM (IST)  Pawan Vikas Sharma & Kunwar

जम्मू : रक्षा प्रवक्ता ने बताया पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के दो सेक्टरों में अग्रिम चौकियों और नियंत्रण रेखा से लगे हुए गांवों में मंगलवार को भीषण गोलाबारी की। शाम 05:20 बजे पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा से लगे किरनी और कस्बा सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोला दागना शुरु कर दिया। इसके पहले आज सुबह 11:20 बजे पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा से लगे किरनी सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और प्रवक्ता के अनुसार हालांकि, पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।पाकिस्तान फिछले 15 दिनों से लगातार जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी और गोलाबारी कर रहा है।पिछले सप्ताह नियंत्रण रेखा के पास राजौरी, पुंछ और कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत के बाद यहां के निवासियों में डर पैदा हो गया है। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने मार्च में बताया था कि इस वर्ष एक जनवरी से 23 फरवरी के बीच पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम उल्लंघन की कुल 646 घटनाएं हुई हैं। वर्ष 2019 में पाकिस्तानी सेना द्वारा 32,00 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। आखिरी समाचार मिलने तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...