www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12th June 2020. Fri, 07:33 PM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar & Pawan Vikas Sharma काठमांडू: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी से आने वाले भारतीय नागरिक लॉकडाउन के बाद भी नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने सुरक्षा बलों के खिलाफ बल प्रयोग भी किया। थापा ने कहा कि यह घटना नो मेन्स लैंड से लगभग 75 मीटर नेपाली सरजमीं में हुई। घटना के बाद नेपाली सुरक्षा बल के अधिकारियों ने अपने भारतीय समकक्षों से बात की और अब स्थिति सामान्य हो गई है। अधिकारी ने कहा हम मामले की और जांच कर रहे हैं। नेपाल की दक्षिणी सीमा पर शुक्रवार को नेपाल सशस्त्र पुलिस के जवानों ने भारतीय नागरिकों के एक समूह पर कथित रूप से गोलीबारी की जिसमें एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। नेपाली पुलिस ने दावा किया कि भारतीय नागरिकों का समूह दक्षिणी सीमा पार कर जबरन नेपाली क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक नारायण बाबू थापा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना तब हुई जब भारत-नेपाल सीमा से नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे 25-30 भारतीयों के एक समूह ने पर्सा ग्रामीण नगर पालिका के नारायणपुर क्षेत्र में नेपाली सुरक्षाकर्मी पर हमला किया। उन्होंने कहा कोरोना वायरस महमारी के मद्देनजर लॉकडाउन में तैनात किए गए सशस्त्र पुलिस बल की अग्रिम टुकड़ी द्वारा सीमा पर रोके जाने के बाद दर्जनों अन्य लोग उनके साथ शामिल हो गए और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया।”थापा ने कहा, “ उन लोगों ने हमारे एक सुरक्षाकर्मी से हथियार भी छीन लिया। हवा में10 राउंड गोली चलाने के बाद एक सुरक्षाकर्मी को आत्मरक्षा में उन पर गोलियां चलानी पड़ीं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।