www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28 May 2020.
Thu, 04:06 PM (IST) : Team Work:: Siddharth, Kapish & Sampada Kerni
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन जोरदार लिवाली से गुलजार रहा। बी.एस.ई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 32200 के ऊपर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 175 अंक चढ़कर 9490 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंजबी.एस.ई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। ऑटो एवं पूंजीगत वस्तुएं व औद्योगिक सेक्टरों में लिवाली से बाजार को मजबूती मिली।सत्र के आखिर में सेंसेक्स पछले सत्र से 595.37 अंकों यानी 1.88 फीसदी की तेजी के साथ 32,200.59 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 175.15 अंकों यानी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 9490.10 पर ठहरा।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बी.एस.ई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 222.58 अंकों की बढ़त के साथ 31827.80 पर खुला और 32,267.23 तक उछला जबकि कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 31641.77 रहा।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 50 अंकों की बढ़त के साथ 9364.95 पर खुला और 9511.25 तक उछला, जबकि कारोबार के दौरान निचला स्तर 9336.50 रहा।बी.एस.ई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 154.23 अंकों यानी 1.34 फीसदी की तेजी के साथ 11,622.06 पर बंद हुआ जबकि स्मॉककैप सूचकांक 150.33 अंकों यानी 1.42 फीसदी की तेजी के साथ 10,769.34 पर बंद हुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी जबकि तीन में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेंसेक्स के पांच शेयरों में एलएंडटी (6.17 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (5.52 फीसदी), इंडसइंड बैंक (4.95 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (5.56 फीसदी) और मारुति (4.37 फीसदी) शामिल रहे।गिरावट वाले सेंसेक्स के तीन शेयरों में आईटीसी 0.83 फीसदी, एस.बी.आई.एन 0.19 फीसदी और भारती एयरटेल 0.05 फीसदी)शामिल रहे।बी.एस.ई के सभी 19 सेंक्टरों के सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए जबकि सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (5.11 फीसदी), ऑटो (3.54 फीसदी), इंडस्टिरयल (3.49 फीसदी), कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (2.92 फीसदी), रियल्टी (2.60 फीसदी) एवं फाइनेंस (2.60 फीसदी) शामिल रहे।बी.एस.ई पर कुल 2704 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1438 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1065 शेयरों में गिरावट रही और 201 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
आरआईएल-आरई की कीमत में 11 प्रतिशत उछाल: कारोबारी सप्ताह में सिर्फ दो सत्र बचे हैं, और रिलायंस इंडस्ट्रीज-राइट्स एनटाइटलमेंट आर.आई.एल-आर.ई बुधवार को 11 प्रतिशत लाभ के साथ 201.5 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।दिन के कारोबार के दौरान इसने 209 रुपये प्रति शेयर के उच्चस्तर को छुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार की समाप्ति पर आरआईएल के शेयर की कीमत बुधवार को 1,445.55 रुपये रही। इस कीमत पर आरआईएल-आरई का आंतरिक मूल्य 188.5 रुपये बैठता है, जो कि क्लोजिंग स्तर और ओवर राइट्स इश्यू मूल्य 1,257 रुपये के बीच का अंतर है।इस तरह, क्लोजिंग मूल्य पर आरआईएल-आरई ने बाजार के क्लोजिंग मूल्य के आंतरिक मूल्य पर 6.9 प्रतिशत प्रीमियम यानी 12.95 रुपये प्रीमियम का कमांड रखता है।बुधवार को कुल 93 लाख आरआईएल-आरई ने एनएसई और बीएसई पर कारोबार किया, जिनका कुल कारोबारी मूल्य 167.3 करोड़ रुपये रहा।आर.आई.एल-आर.ई के लिए पांच कारोबारी सत्र पूरे हो चुके हैं और शेयर बाजारों में 1,450 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार हो चुके हैं और सभी आंतरिक मूल्य के प्रीमियम के साथ। यह आरआईएल-आरई की जोरदार मांग का एक स्पष्ट संकेत है।