देहरादून: थाना प्रेमनगर में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्रा को अपने साथ बहला-फुसलाकर आरोपिता मसूरी ले गया था। जहां उसने होटल में छात्रा की कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी प्रेमनगर मुकेश त्यागी ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री क्षेत्र में ही एक स्कूल में नौंवी की छात्रा है। प्रेमनगर में ही फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले एक युवक विनीत कपूर से दुकान में आने-जाने के कारण उसकी जान-पहचान हो गई थी।
आरोप लगाया कि शनिवार को आरोपित उसे बहला-फुसलाकर मसूरी ले गया। जहां उसने एक होटल में उसकी कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
रविवार को घर पहुंची छात्रा ने परिजनों को यह बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने आरोपित के खिलाफ थाने में शिकायत दी। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एसओ ने बताया कि नाबालिग का मेडिकल कराया गया है। साथ ही मसूरी जाकर साक्ष्य संकलित कराए गए हैं। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।