Breaking News
स्थानीय आतंकी संगठन टेररिस्ट रेजिस्टेंस फोर्स जो लश्कर का ही हिस्सा है, ने हमले की जिम्मेवारी लेकर दावा किया है मंगलवार को दक्षिण कश्मीर में मारे गए 3 आतंकियों को मार गिराए जाने का यह बदला है...

नड में सीमा पार बैठे आंतकी संगठनों का यहां ओवरग्राउंड वर्करों को दी गई टास्किंग का नतीजा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 13th May. 2021, Thr. 11:59 PM (IST) : Team Work:  Sampada Kerni & Imtiaz Choudhary : जम्मू  &  अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 20 किलोमीटर दूर मानसर-ऊधमपुर बाईपास रोड पर स्थित नड में पुलिस नाके पर हथगोला से किया गया हमला सीमा पार बैठे आंतकी संगठनों का यहां ओवरग्राउंड वर्करों को दी गई टास्किंग का नतीजा है। आतंकी संगठन ऐसे हमले का टास्क ओ.जी.डब्ल्यू को देते हैं। अगर ओ.जी.डब्ल्यू टास्क पूरा करने में सफल हो जाते हैं, तो आतंकी संगठनों का विश्वास ओजीडब्ल्यू पर बढ़ जाता है।फिर उन्हें बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का कार्य सौंपा जाता है। बीते मंगलवार देर रात को नड में पुलिस नाके को निशाना बना कर फेंके गए हथगोले विस्फोट को भी आतंकी संगठनाें की टास्किंग से जोड़ कर देखा गया है। इस समय पाकिस्तान को डर है कि कहीं फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी एफएटीएफ उसे डार्क ग्रे लिस्ट में न डाल दे।अगर पाकिस्तान डार्क ग्रे लिस्ट में आ जाता है तो विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष आइ.एम.एफ और यूरोपीय संघ से आर्थिक मदद हासिल करना मुश्किल हो जाएगा। एफएटीएफ आतंकियों को पालने-पोसने के लिए पैसा मुहैया कराने वालों पर नजर रखने वाली संंस्था है। आतंकियों की पनाहगाह बने पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। एफ.ए.टी.एफ ने पाया है कि पाकिस्तान टेरर फंडिंग पर अंकुश लगाने में विफल साबित हुआ है। इसलिए आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर में ओवर ग्राउंड वर्करों काे टास्किंग दे कर उनक विश्वास जीतने में लगे है। स्थानीय आतंकी संगठन टेररिस्ट रेजिस्टेंस फोर्स जो लश्कर का ही हिस्सा है, ने हमले की जिम्मेवारी लेकर दावा किया है मंगलवार को दक्षिण कश्मीर में मारे गए 3 आतंकियों को मार गिराए जाने का यह बदला है। ऐसा भी माना जा रहा है कि 11 मई, वर्ष 2008 को ही सीमा पार से आए आतंकियों ने सांबा में हमला कर  स्थानीय अखबार के एक छायाकार की हत्या कर दी थी, जबकि हमले में 2 जवान शहीद हुए थे । 24 घंटे से भी अधिक समय तक चली मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थे। बीते मंगलवार को नड में हुए हमले को भी 13 वर्ष पहले हुए हमले से जोड़ कर देखा जा रहा है कि शायद आतंकियों ने इस दिन अपनी मौजूदगी दर्शाने की कोशिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कश्मीर के सिख प्रतिनिधियों ने अमित शाह से भेंट की

* * *  www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 4th Jul. 2021, Sun. ...