www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 18th June 2020.
Thu, 02:30 PM (IST) : Team Work: Imtiaz Choudhary & Sampada Kerni श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के लोकसभा सांसद मोहम्मद अकबर लोन के बेटे हिलाल अहमद और पीडीपी नेता नईम अख्तर की जन सुरक्षा कानून पी.एस.ए के तहत हिरासत बृहस्पतिवार को खत्म हो गई। अधिकारियों ने यहां बताया संबंधित अधिकारियों ने पीएसए के तहत नईम अख्तर और हिलाल अहमद लोन की हिरासत को खत्म कर दिया है। इससे दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने नेशनल कांफ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर की पीएसए के तहत हिरासत खत्म कर दी थी। छह बार विधायक रह चुके सागर को 10 महीने बाद बुधवार को रिहा किया गया। अख्तर मुख्यधारा के उन दर्जनों नेताओं में से एक हैं जिन्हें पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेकर उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित किये जाने के बाद एहतियातन हिरासत में ले लिया गया था।