Breaking News
श्रीसंत ने धोनी की लाजवाब फिटनेस पर बात करते हुए यह बात कही :DHONI-WITH-HIS-FAMILY.jpg May 28, 2020: Young Organiser

धोनी क्रिकेट के डॉन इनको पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन: श्रीसंत

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28 May 2020.

 Thu, 01:07 PM (IST) :  Team Work: Arun Gavaskar & Sampada Kerni

नई दिल्ली : श्रीसंत ने धोनी की लाजवाब फिटनेस पर बात करते हुए यह बात कही। श्रीसंत ने कहा कि धोनी सिर्फ 38 साल के हैं और उन्हें देश के लिए खेलना बहुत पसंद है। उनकी यह उम्र रिटायरमेंट की नहीं है। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट का डॉन बताया है। श्रीसंत सोशल मीडिया वेबसाइट हेलो पर आए थे। इस दौरान बात करते हुए उन्होंने क्रिकेट से जुड़े कई सवालों पर अपनी राय रखी। इन दिनों सोशल मीडिया पर धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा खूब चल रही है, तो श्रीसंत भी धोनी की रिटायरमेंट पर सवाल पूछा गया। भारत की दो वर्ल्ड कप विजेता 2007 में T 20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत जब श्रीसंत से पूछा गया कि धोनी की रिटायरमेंट को लेकर वह क्या सोचते हैं?… इसके जवाब में केरला एक्सप्रेस ने कहा देखिए। मैं इसे बहुत ज्यादा फॉलो तो नहीं कर रहा हूं लेकिन जितना मैं जानता हूं वह बहुत फिट हैं। संजू सैमसन भी हैं लेकिन मेरे लिए वह धोनी डॉन है इनको पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। वह देश के लिए खेलना पसंद करते हैं। यह उनके खून में है वह सिर्फ 37 साल सही उम्र 38 के हैं जबकि सचिन और दूसरे क्रिकेटर 40 साल तक खेले हैं।इस बीच उनसे एक सवाल मैथ्यू हेडन पर भी पूछा गया। जब उन्होंने हेडन को आउट किया था तो अपने हाथ जमीन पर पीटे थे। ऐसा क्या था, जिसने उन्हें इतना आक्रामक बना दिया?इसके जवाब में इस तेज गेंदबाज ने कहा इसकी प्रेरणा मुझे WWE से मिली। इसके अलावा और कुछ नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

आधिकारिक घोषणा UAE में होगा टी-20 वर्ल्ड कप

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28th Jun. 2021, Mon. 04: 22  PM ...