www.youngorganiser.com
Jammu(Tawi) 180001(J&K Union Territory)
Updated, 10Apr 2020 ( Thu, 4:0 PM (IST) Kuldeep & Pawan Vikas Sharma )
नई दिल्ली। अब तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है। ठीक होने के बाद 503 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। गुरुवार को कोरोना के 16 हजार टेस्ट किए गए। इसमें से 0.2 फीसदी संक्रमित मिले हैं यानी 320 टेस्ट ही संक्रमित निकले। एकत्र किए गए सैंपल के आधार पर, संक्रमण दर अधिक नहीं है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि कोरोना से लड़ाई के लिए 15 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया है। ये मदद राज्यों को दी जाएगी।पिछले 24 घंटे में कोरोना के 678 नए केस सामने आए हैं और 33 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया ई पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 678 नए मामले सामने आए हैं। इसी बीच 33 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है।