www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 23 Apr 2020.
Thu 1:10 PM (IST) Kuldeep & Pawan Vikas Sharma
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 1 जुलाई 2020 से जो एडिशनल डी.ए मिलना था उसको भी नहीं दिया जाना तय किया गया है। अब इसके आगे डीए देने का निर्णय कब किया जाएगा, यह 1 जुलाई 2021 को साफ होगा। यह आदेश केंद्रीय कर्मचारी और केंद्र सरकार द्वारा पेंशन पाने वाले कर्मचारियों पर लागू होगा। देश में कोरोनासंकट अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा असर डालने वाली है। सरकार की ओर से लिए निर्णय के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले डीए यानी महंगाई भत्ते बढ़ोतरी पर रोक लगा दी गई है। यह रोक एक जुलाई 2021 तक जारी रहेगी। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार कोरोना वायरस के संकट की वजह से 1 जनवरी, 2020 के बाद से केंद्रीय कर्मचारी या पेंशनधारी को मिलने वाली डी.ए की राशि नहीं दी जाएगी।