Breaking News

दुश्मन और मौसम का डटकर मुकाबला करें: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12th, Jan. 2021.

  07:17 AM (IST) : Team Work: Taru. R.Wangyal : लद्दाख :चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने गत साेमवार शाम को लेह में सेना की चौदह कोर मुख्यालय में सेना की उत्तरी कमान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जनरल रावत को लद्दाख में सेना को मजबूत बनाने की दिशा में चल रही कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जनरल रावत पूर्वी लद्दाख में चीन के सामने डटी सेना का हौंसला बढ़ाने के बाद आज बुधवार दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। सैन्य सूत्रों के अनुसार सोमवार को लेह पहुंचे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ लेह के तकनीकी हवाई अड्डे से पूर्वी लद्दाख के लिए रवाना हो गए। उन्होंने दोपहर को पूर्वी लद्दाख में फील्ड कमांडरों के साथ बैठक करने के साथ क्षेत्र की माैजूदा चुनौतियों का सामना करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वह वायुसेना के कुछ स्टेशनों पर यहां पर उन्हें वायुसेना की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। जम्मू चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने पूर्वी लद्दाख में चीन को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार खड़ी भारतीय सेना व भारतीय वायुसेना को बुलंद हौंसले से दुश्मन व मौसम की चुनौती का सामना करने के लिए कहा। लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर आए जनरल बिपिन रावत ने पूर्वी लद्दाख का दौरा कर वहां के मौजूदा सुरक्षा हालात के बारे में जानकारी लेने के साथ सेना, वायुसेना के जवानों से भी भेंट की। इसके साथ उन्होंने बाद में लेह में लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर से भेंट कर उन्हें वास्तविक नियंत्रण रेखा के सुरक्षा हालात के बारे में बताया।इससे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ भारतीय वायुसेना के चीफ ऑफ एयर स्टाफ, एयर चीफ मार्शल आरके भदौरिया के साथ पूर्वी लद्दाख के अग्रिम इलाकों में पहुंचे। इन वरिष्ठ अधिकारियों ने वास्तविक नियंत्रण के करीब वायुसेना की एडवांस लैंडिंग ग्राउंड दौलत बेग ओल्डी का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण करने के साथ थायस व न्योमा इलाकों का भी दौरा किया। वहीं एयर चीफ मार्शल ने वार मेमाेरियल पर शहीदों को श्रद्धंजलि भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

लद्दाख में धारा 144 लागू करने के साथ शुक्रवार शाम से जिले में नाइट कर्फ्यू

Awww.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 8th May. 2021, Sat. 12:33 AM (IST) ...