Breaking News

दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला की सब्जी मंडी में का ASI हाथ काटा, 9 गिरफ्तार व हथियार बरामद

www.youngorganiser.com

Jammu(Tawi) 180001 (J&K Union Territory)

Updated: 12 Apr 2020 ( Sun, 12:13 PM (IST) Singh Gurmeet )

चंडीगढ़। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढती जा रही है। वहीं लोग लकडाउन के दौरान पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ है। हमले में एक ए.एस.आई का हाथ कट गया है तो कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पटियाला के आईजी जतिंदर सिंह औलख ने बताया कि मामले में एक महिला समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही गुरुद्वारे से ऑटोमेटिक और धारदार हथियार, पेट्रोल बम के साथ ही 35 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह की है। सन्नौर सब्जी मंडी में निहंग सिंह खरीददारी के लिए आए थे। तभी नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा। इस पर पुलिस और निहंग सिंहों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते आरोपियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। इसके बाद आरोपियों ने नाका तोड़कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए । जिनमें चार को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ए.एस.आई हरजीत सिंह, जिनका हाथ कट गया है, उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले में पंजाब डी.जी.पी दिनकर गुप्ता ने बताया कि  आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला की सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को घायल कर दिया। ए.एस.आई हरजीत सिंह, जिनका हाथ कटा है वे पी.जी.आई चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। मैंने पी.जी.आई के निदेशक से बात की है, जिन्होंने सर्जरी के लिए पीजीआई के शीर्ष प्लास्टिक सर्जन की नियुक्ति की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कश्मीर के सिख प्रतिनिधियों ने अमित शाह से भेंट की

* * *  www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 4th Jul. 2021, Sun. ...