www.youngorganiser.com …भारत आएगी अमेरिकी वेंटिलेटर की पहली खेप कीमत नहीं चुकानी होगी…
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 19 May 2020.
Tue, 02:07 PM (IST) : Team Work: Kuldeep & Sandeep Agerwal
अमेरिकी: अमेरिकी सरकार भारत को 200 वेंटिलेटर दान करने की योजना बना रही है, जिसके तहत 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप जल्द ही आने वाली है। एक अमेरिकी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। अमेरिका की इस पहल का मकसद कोविड-19 के खिलाफ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूती देना है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह ऐलान किया था कि अमेरिका कोविड-19 रोगियों के इलाज और इस अदृश्य शत्रु के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये भारत को वेंटिलेटर दान करेगा। यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डवलपमेंट (यूएसएआईडी) की कार्यवाहक निदेशक रमोना अल हमजवी से मीडिया के साथ टेली ब्रीफिंग के दौरान जब पूछा गया कि क्या भारत को इन वेंटिलेटरों की कीमत चुकानी होगी तो उन्होंने कहा कि यह दान है।उन्होंने कहा अमेरिकी सरकार भारत को 200 वेंटिलेटर दान करने की योजना बना रही है। 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप जल्द ही पहुंच जाएगी।’ हमजवी ने आगे कहा हम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी और भारत और अमेरिका के अन्य संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो दान किए गए इन वेंटिलेटर की डिलीवरी, परिवहन और प्लेसमेंट की प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये वेंटिलेटर भारत में चल रहे प्रयासों को मजबूती देने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
…डॉ हर्षवर्धन को चुना गया WHO का कार्यकारी अध्यक्ष, 22 मई को संभालेंगे कार्यभार… : कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई को वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है। भारत ने जिस तरह से न सिर्फ कोरोना को रोकने के लिए बड़े कदम उठाए हैं बल्कि पूरे विश्व की मदद भी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को WHO (World Health Orgnaigation) का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। हर्षवर्धन 22 मई को अपना कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं।जापान के डॉ हिरोकी नकाटानी की जगह लेंगेहर्षवर्धन जापान के डॉ हिरोकी नकाटानी की जगह लेंगे जो वर्तमान में 34-सदस्यीय डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष हैं। अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मंगलवार को 194 देशों की विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा भारत को कार्यकारी बोर्ड में नियुक्त करने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए। डब्ल्यू.एच.ओ के दक्षिण-पूर्व एशिया समूह ने पिछले साल सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि भारत को तीन साल के कार्यकाल के लिए कार्यकारी बोर्ड के लिए चुना जाएगा।पिछले साल हुआ था तय :अधिकारियों ने कहा कि हर्षवर्धन का चयन 22 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में किया जाएगा। क्षेत्रीय समूहों के बीच अध्यक्ष का पद एक वर्ष के लिए रोटेशन द्वारा आयोजित किया जाता है और यह पिछले साल तय किया गया था कि शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले वर्ष के लिए भारत का उम्मीदवार कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष होगा।साल में दो बार होती है WHO की बैठक : यह पूर्णकालिक कार्य नहीं है और मंत्री को कार्यकारी बोर्ड की बैठकों की अध्यक्षता करने की आवश्यकता होगी। कार्यकारी बोर्ड 34 व्यक्तियों से बना है जो तकनीकी रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में योग्य हैं। बोर्ड साल में कम से कम दो बार बैठक करता है और मुख्य बैठक आमतौर पर जनवरी में होती है। स्वास्थ्य सभा के तुरंत बाद मई में दूसरी छोटी बैठक होती है। सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 73 वीं विश्व स्वास्थ्य सभा को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि भारत ने COVID-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए समय पर सभी आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने दावा किया था कि देश ने बीमारी से निपटने में अच्छा किया है और आने वाले महीनों में बेहतर करने का भरोसा है। कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का मुख्य कार्य स्वास्थ्य सभा के निर्णयों और नीतियों को प्रभावी बनाने के लिए सलाह देना है।