www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29 Apr 2020.
Wed, 05:33 PM (IST): Imtiaz Chowdhury & Pawan Vikas Sharma
कश्मीर: कोरोना महामारी जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलाबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि कोरोना महामारी की वजह से इस मोर्चे पर हमारे संघर्ष में कोई कमी नहीं आएगी। सीमापार से लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही है परंतु सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण हम सीमाओं पर अलर्ट हैं। दूसरी ओर हमारे अधिकारी और जवान कोरोना से जंग में भी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं की भूमिका निभा रहे हैं। वह जरूरतमंद लोगों की मदद कर एक अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रहे हैं। हम विश्वास दिलाते हैं कि हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे। डीजीपी ने उत्तरी कश्मीर रेंज के जिलों के पुलिस और सीएपीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कमांडिंग अधिकारियों से बैठक कर कोरोनो वायरस के मामलों से निपटने के लिए तैयारियों और उपायों की समीक्षा की। बैठक के दौरान डीजीपी ने विशेष रूप से रेड जोन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार के आदेशों को लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि बीमारी की जांच के लिए सभी आवश्यक निवारक और एहतियाती उपायों को जमीन पर सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। इससे पहले मंगलवार की शाम डीजीपी ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले का दौरा किया और सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लिया। बैठक में आई.जी.पी कश्मीर विजय कुमार, डी.आई.जी एस.के.आर अतुल गोयल, एस.एस.पी अनंतंग और एस.एस.पी अवनीपोरा भी उपस्थित थे। दिलाबाग सिंह ने बुधवार को कहा आतंकवादियों के खिलाफ हमारा काउंटर टेररिस्ट ग्रिड अपने ऑपरेशन को जारी रखेगा। कोविड 19 महामारी के बीच इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी। सुरक्षा बलों ने कोरोना से जंग के बीच पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ शानदार काम करते हुए घुसपैठ के अनेक प्रयासों को विफल किया है। यह बात जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलाबाग सिंह ने बुधवार को उतरी कश्मीर के बारामुला में पुलिस सी.आर.पी.एफ और सेना के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही।