www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28 Apr 2020.
Tue, 11:00 AM (IST) Imtiaz Chowdhury & Pawan vikas Sharma
पुलवामा : आतंकियों ने काफी गहरा भूमिगत अड्डा बना रखा था। अक्सर आतंकी इस तरह के अड्डों को बनाने व इसपर किसी की नजर न पड़े, इसके लिए टॉयलेट सीट का इस्तेमाल करते थे। जिसे जवानों ने ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना के जवानों ने मंगलवार को पुलवामा के लारो काकापोरा इलाके में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करने में सफलता पाई है। आतंकियों ने एक घर को अपना अड्डा बना रखा था। घर में कई ऐसे गुप्त स्थान भी बना रखे थे जिस पर आसानी से किसी की नजर न पड़े। लेकिन सेना के जवानों की मुस्तैदी के आगे आतंकियों के नापाक मंसूबे सफल नहीं हो पाए।