Breaking News

टू जी पर ऊपरी अदालत में अपील करे सरकार . स्वामी

नयी दिल्ली.21 दिसम्बर(वार्ता) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सांसद और टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन मुकदमें को लेकर सक्रिय रहे सुब्रमण्यन स्वामी ने सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा है कि वह इस फैसले से निराश नहीं है और सरकार को ऊपरी अदालत में इसे चुनौती देनी चाहिए।
सात साल पुराने इस मामले में पटियाला हाउस स्थित केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की विशेष अदालत ने मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार के समय राजनीतिक भूचाल लाने वाले इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की पुत्री एम के कनिमोझी समेत सभी 19 आरोपियों को बरी कर दिया है।
अदालत के फैसले के बावजूद डा. स्वामी को अभी भी अपनी जीत का विश्वास है। इस सिलसिले में उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के खिलाफ मुकदमें का उल्लेख किया। उन्होंने कहा “ सरकार को फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देने के लिए अपील करनी चाहिए1”
डा. स्वामी ने कहा कि सुश्री जयललिता के मामले में भी उच्च न्यायालय के निर्णय को उच्चतम न्यायालय ने उलट दिया था। उन्होंने कहा अभी इस फैसले को पूरा पढ़ा नहीं है। मीडिया से जानकारी मिली है। पूरा निर्णय पढ़ने के बाद आगे की रणनीति तय करुंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

दोनों देश के डीजीएमओ ने बेहद ही स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण में एलओसी सहित सभी इलाकों की स्थिति की समीक्षा की. डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद दोनों ही देश एलओसी सहित पूरी सीमा पर स्थायी तौर से शांति के लिए तैयार हो गए हैं जो दोनों देशों के लिए पारस्परिक तौर से जरूरी है.

भारत-पाक के बीच एलओसी पर संघर्ष विराम, सेना ने कहा- हम आशावादी हैं और सतर्क भी

सहमति | भारत, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौतों का पालन करने पर जताई सहमति   ...