www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 13 May 2020.
Wed, 03:45 PM (IST) :Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh
मुंबई: बता दें इन दिनों कोरोना वायरस के कारण तमाम बॉलिवुड सिलेब्स अपने घरों पर ही कुछ न कुछ क्रिएटिव चीजें कर रहे हैं और अब ऐसा लग रहा है कि ऐक्टर-प्रड्यूसर अरबाज खान की कथित गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी हिंदी सीखने पर जोर दे रही हैं। इटैलियन मॉडल डांसर और ऐक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी ने क्वारंटीन पीरियड में टंग ट्विस्टर का एक फनी वीडियो शेयर किया है जो काफी पॉप्युलर हो रहा है। भारतीय मूल की ना होने के बावजूद वह हिंदी के एक मशहूर डायलॉग खड़क सिंह के खड़कने से’ को अपने अंदाज में बोलते हुए नजर आ रही हैं।वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए जॉर्जिया ने लिखा आखिरकार मैं इसे बना लिया, अंत तक देखिए। बता दें डायलॉग को बोलते हुए ऐक्ट्रेस कई बार फंसती हैं लेकिन फाइनली वह पूरी लाइन को ठीक तरह से बोल जाती हैं। बॉलिवुड सिलेब्स आए दिन कुछ न कुछ नए चैलेंज या फनी वीडियोज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को कोविड-19 को लेकर भी जागरूक कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर ‘टंग ट्विस्टर’ के कई वीडियोज वायरल हुए थे और इसे काफी पसंद किया गया था। अब एक बार फिर यह खेल सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।बात करें जॉर्जिया की तो वह जल्द ही ‘वेलकम टू बजरंगपुर’ से बॉलिवुड में डेब्यू करेंगी। फिल्म में उनके साथ श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और तिग्मांशु धूलिया जैसे ऐक्टर्स नजर आएंगे। इसके अलावा भी उनके पास कई अच्छे और बड़े प्रॉजेक्ट्स हैं।