Breaking News

जैश का मददगार रिमांड पर अब पुलिस उगलवाएगी आतंकी नेटवर्क के राज

www.youngorganiser.com

Jammu(Tawi) 180001(J&K Union Territory)

Updated, 13 Apr 2020, Mon 1:15 PM (IST) Kunwar & Pawan Vikas Sharma )

जम्मू: जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के लिए काम करने के आरोप में पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्कर को दस दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सीमावर्ती गांव चकरोई से गिरफ्तार ओ.जी.डब्ल्यू मोहम्मद मुजफ्फर बेग से अब पुलिस आतंकी नेटवर्क के राज उगलवाएगी।आरोप है कि उसके आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंध हैं। वह जैश कमांडर अब्दुल रहमान के लिए काम करता है, जो इन दिनों कोट भलवाल जेल में बंद है। मुजफ्फर उससे मिलने जेल भी गया था। सूत्रों के अनुसार मुजफ्फर से खुफिया एजेंसियां पता लगाने में जुटी हैं कि उसके किन लोगों से संबंध हैं, और किस प्रकार नेटवर्क का संचालन किया जा रहा है।जेल में किस प्रकार मोबाइल, सिम, मेमोरी कार्ड पहुंचे। मोहम्मद मुजफ्फर बेग को जे.आई.सी भेज पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके और कितने साथी जम्मू और दूसरे राज्यों में उससे जुडे़ हो सकते हैं। ज्ञात हो कि मुजफ्फर के खुलासे के बाद कोटभलवाल सेंट्रल जेल में मारे गए छापा में पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड, चार्जर और हेडफोन बरामद किए थे।जेल में आरएस पुरा क्षेत्र के सतराइयां गांव निवासी एक व्यक्ति के पास से भी मोबाइल फोन बरामद किया गया था। अब पुलिस इसके संपर्कों की भी तलाश कर रही है।मुजफ्फर के पास भी पांच सिम कार्ड और हवाला के पांच लाख रुपये मिले थे। मुजफ्फर ने बताया था कि पैसे और सिम कार्ड किताब के अंदर छिपाकर जेल में पहुंचाए जाने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

बारामूला और पुलवामा से भाजपा के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से भेंट की

श्रीनगर 16 जुलाई 2024-बारामूला और पुलवामा से भाजपा के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में ...