www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12 May 2020. Tue, 03:05 PM (IST) :Team Work: Pawan Vikas Sharma
जम्मू : जी.एम.सी के प्रिंसिपल डॉ. नसीब ढिगरा का कहना है कि मंगलवार से नियमित रूप से ओपीडी शुरू हो गर्इ है। कोरोना वायरस के कारण आेपीडी के नियमों में बदलाव किया गया था। लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी राजकीय मेडिकल कॉलेज व सहायक अस्पतालों की ओ.पी.डी सेवाएं मंगलवार को शुरू हो गर्इ। आे.पी.डी में दिखाने के लिए पहुंचे मरीज डाॅक्टरों से मिले समय पर ही पहुंचे। आे.पी.डी में बनाए गए वेटिंग हाल में शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। मंगलवार से शुरू हुइ ओ.पी.डी सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आर्थोपैडिक्स, आप्थालमिक, मेडिसीन, सर्जरी, पेडियाट्रिक्स, ई.एन.टी, गायनोकॉलोजी व स्किन की ओपीडी के अलावा कार्डियोलॉजी व नेफरोलॉजी विभागों की ओ.पी.डी में जांच के लिए मरीज भी पहुंचे थे। आे.पी.डी पहुंचे मरीज पहचान पत्र दिखाकर पर्ची बना रहे थे। यह पर्ची उन्हीं को दी जा रही थी जिन्होंने डाॅक्टरों से पहले ही समय लिया हुआ था। ओ.पी.डी में पर्ची बनाने से लेकर जांच करवा रहे इन पाबंदियों को लागू करवाने के लिए लगभग हरेक आे.पी.डी सेक्शन में अस्पताल प्रबंधन के कर्मी भी तैनात थे। जी.एम.सी में 25 मार्च के बाद से ही ओपीडी सेवाएं बंद थे। निजी अस्पताल भी बंद थे। हालांकि निजी अस्पताल कुछ दिन पहले खुल गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधीन अस्पतालों में भी ओ.पी.डी जारी है, लेकिन सबसे अधिक भीड़ जी.एम.सी व सहायक अस्पतालों में होती है।