www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29 May 2020.
Fri, 11:03 AM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh
जम्मू : पाकिस्तान से होते हुए भारत आए टिड्डियों को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर दंगल गर्ल’ से मशहूर जायरा वसीम एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि टिड्डियों का कहर सहित अन्य जो भी हाल फिलहाल में आपदाएं देखने को मिली हैं वह सब इंसान के बुरे कर्मों का फल है। उन्होंने टिड्डियों की हमले की तुलना अल्लाह के कहर से कर दी। रेगिस्तानी सऊदी अरबी कठमुल्ले इन टिड्डों को दवा कर खा रहे हैं बेच रहे हैं और खुदा का शुक्र अदा कर रहे हैं यह जाहिल किसी भी चलती चीज़ खा जाते हैं जायरा वसीम के इस ट्वीट के बाद लोग नाराज हो गए और उन्हें निशाने पर ले लिया। मामले को बढ़ता देख जायरा वसीम ने अपने इस ट्वीट कोई डिलीट कर दिया। इसके साथ ही अपने ट्विटर अकाउंट भी डिलीट कर दिया। यहां तक कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया। बताते चलें कि इस समय भारत के किसानों के लिए पाकिस्तान से आया टिड्डियों का दल एक बड़ी मुसीबत बन गया है। देश के कई राज्यों में इसका हमला हो चुका है। टिड्डियों के हमले ने अब तक कई हेक्टेयर फसल खराब कर दी है।बता दें कि बीते साल 2019 में जायरा वसीम ऐक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था की मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है। उनका कहना था कि यह रास्ता उन्हें अल्लाह से दूर कर रहा है।
सभी अपना कॉमेंट लिखें…