www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29 May 2020.
Fri, 11:07 AM (IST) : Team Work: Imtiaz Choudhary & Pawan Vikas Sharma
जम्मू ; अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग और सेना ने आग पर काबू कर लिया है । जम्मू के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के आस पास जंगलों में लगी आग के कारण शुक्रवार को कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ । यह आग नियंत्रण रेखा के उसपार लगी और सीमा के इस तरफ बालाकोट सेक्टर तक पहुंच गयी जिससे शुक्रवार की सुबह बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुए । सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिये सुरक्षा बलों ने बारूदी सुरंग बिछाया था । अधिकारियों ने बताया कि हालांकि इस आग के कारण अग्रिम सुरक्षा चौकियों पर न तो किसी प्रकार का नुकसान हुआ है और न ही कोई हताहत हुआ है।