www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12 May 2020.
Tue, 11:014 AM (IST) :Team Work: Kunwar & Pawan Vikas Sharma
सांबा : जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह दो कैंटर ट्रकों की भिड़ंत में सहचालक की मौत हो गई जबकि ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया। सहचालक का शव देख दूसरा कैंटर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। लोगों द्वारा सूचित किए जाने पर सांबा पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने सह चालक के शव व घायल ड्राइवर को सांबा अस्पताल पहुंचाया। मृतक सह चालक की पहचान विक्रम सिंह निवासी होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से फरार दूसरे ट्रक चालक की भी तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उसके दबोच लिया जाएगा। वहीं पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सांबा जिला अस्पताल भेज दिया है जबकि मौके से फरार दूसरे कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह 6 बजे के करीब जिला सांबा के ध्यानी पलां मोड़ पर घटा। जम्मू से पठानकोट की ओर जा रहे कैंटर ट्रक नंबर पीबी07एएस-6973 के चालक ने पल्ली मोड़ से जब अपने वाहन को फिर से जम्मू की ओर मोड़ने के लिए डिवाइडर कट से मोड़ना चाहा, तभी पठानकोट से जम्मू की ओर तेज रफ्तार आ रहे दूसरे कैंटर ट्रक की उससे जोरदार भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइड पर बैठे सह चालक की मौके पर ही मौत हो गइ। जबकि चालक को मामूली चोटें आई हैं। सह चालक को मरा हुआ देख पंजाब से जम्मू की ओर आ रहा कैंटर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।