www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29 Apr 2020.
Wed, 8:14 PM (IST): Imtiaz Chowdhury & Kapish
जम्मू: बुधवार को केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 581 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल मामलों में से, 523 कश्मीर से और 58 जम्मू क्षेत्र से हैं। उन्होंने बताया कि 192 लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं, जबकि आठ की मौत हो गई है। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि 68,800 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है। उन्हें या तो सरकार द्वारा स्थापित पृथक-वास केंद्रों में या घर पर ही पृथक रखा गया है।