Breaking News

जम्मू-कश्मीर में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की नई सूची जारी

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 01 May 2020.

 Fri, 5:55 PM (IST)  Kuldeep & Pawan Vikas Sharma

जम्मू : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी इस सूची के साथ जम्मू-कश्मीर प्रशासन को जारी आदेश में रेड व ऑरेंज जोन में कोरोना से संबंधित जारी दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करवाने की हिदायत भी दी गई है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कोविड -19 के प्रसार से सबसे अधिक प्रभावित देश के 130 जिलों में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चार जिलों को रेड जोन यानी हॉटस्पॉट घोषित किया है। सूची में 12 जिलों को ऑरेंज जोन के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इनमें बारामूला, कुपवाड़ा, गांदरबल, जम्मू, उधमपुर, कुलगाम, बडगाम, सांबा, कठुआ, राजौरी, रामबन और रियासी शामिल हैं। इसके अलावा जिन चार जिलों को कोरोना मुक्त यानी ग्रीन जोन में शामिल किया है उनमें कश्मीर संभाग से पुलवामा जबकि जम्मू संभाग का जिला किश्तवाड़, डोडा और पुंछ शामिल है। आदेश के अनुसार जम्मू-कश्मीर के जिन चार जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है वे सभी कश्मीर संभाग से हैं। उनमें श्रीनगर, बांडीपोरा, अनंतनाग और शोपियां शामिल हैं। प्रशासन ने पहले से ही इन जिलों में आने वाले क्षेत्रों व मोहल्लों में लॉकडाउन घोषित कर रखा है। यही नहीं हॉटस्पॉट घोषित गांवों-मोहल्लों में आने व जाने वाले सभी मार्गों को सील कर वहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन इलाकों में रोजाना दौरा कर प्रत्येक नागरिक के सैंपलों की जांच कर रही हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान कश्मीर संभाग में पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है। इसमें अच्छी बात यह है कि केंद्र सरकार द्वारा इससे पहले जारी सूची में जम्मू और ऊधमपुर जिला भी रेड जोन में शामिल थे परंतु अब उन्हें ऑरेंज जोन में शामिल कर दिया गया है। इसकी वजह यही है कि पिछले कई दिनों से इन दोनों जिलों में कोई भी संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। जिला जम्मू की बात करें तो इस समय यहां कोई भी संक्रमित मरीज अस्पताल में नहीं है। शुरूआती दौर में जिले में 26 संक्रमित मामले दर्ज किए गए थे। पिछले सप्ताह तक 23 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट गए। जो तीन संक्रमित मरीज सीडी अस्पताल जम्मू या फिर जीएमसी में उपचाराधीन थे, उन्हें भी स्वस्थ पाए जाने पर गत वीरवार को छुट्टी दे दी गई। इस समय जम्मू में कोई भी संक्रमित मरीज नहीं है। जम्मू-कश्मीर में प्रतिदिन 2000 मरीजों की जांच: जम्मू व कश्मीर कोविड-19 के लिए अपनी परीक्षण क्षमता को बढ़ाते हुए हर रोज अब 2,000 टेस्ट कर रहा है। प्रमुख सचिव (योजना व विकास) रोहित कंसल ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। कंसल ने कहा कि कोविड-19 महामारी की प्रसार दर जम्मू-कश्मीर में उल्लेखनीय रूप से काफी धीमी हो गई है, लेकिन यह अभी भी संतोषजनक नहीं है व स्थिति में और ज्यादा निगरानी बरतने की आवश्यकता है।कंसल ने कहा, “हमारे यहां अभी भी कई रेड जोन हैं और हमें सावधान व चौकस रहने की जरूरत है। समय से पहले खुशी मनाना महंगा पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आने वाले समय में निगरानी प्रणाली को और भी अधिक मजबूत बनाएगी। उन्होंने कहा हम स्वास्थ्य निधि एप का उपयोग कर सम्पूर्ण जम्मू व कश्मीर के लिए सौ प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित कर रहे हैं और अगले कुछ हफ्तों में इस प्रक्रिया के पूरी होने की संभावना लगाई जा रही है। हम आरोग्य सेतु एप के इस्तेमाल को ²ढ़ता के साथ प्रोत्साहित कर रहे हैं। यहां अब तक आठ लाख से ज्यादा यूजर्स इस एप को में इंस्टॉल कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...