Breaking News

जम्मू-कश्मीर में कोरोना महामारी से विशेष सचिव सहित 30 लोगों की मौत

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 8th May. 2021, Sat. 2:32 PM (IST) : Team Work: Imtiaz Chowdhury, & Taru. R.Wangyal  जम्मू /कश्मीर : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 2642 पहुंच गई है। इसी माह की बात करें तो 312 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग प्रशासन की मदद से कोरोना संक्रमण और महामारी की चपेट में आए मरीजों की जान बचाने का पूरा प्रयास कर रहा है। परंतु सभी प्रयास विफल साबित होते नजर आ रहे हैं। भयावह बात यह है कि हर दिन बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण अस्पतालों में बैड मिलना भी मुश्किल हो गया है। शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि से लेकर अब हुई 30 लोगों की मौत में 19 मौतें जीएमसी जम्मू जबकि 11 मौतें कश्मीर संभाग में हुई हैं। शनिवार मरने वाले लोगों में जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ नौकरशाह और वित्त विभाग में विशेष सचिव शमीम अहमद वानी भी शामिल हैं। वह जी.एम.सी अस्पताल जम्मू में उपचाराधीन थे। विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार मरने वालों में रामबाग श्रीनगर का एक 75 वर्षीय व्यक्ति, बुगरू खानसाहब बडगाम का 70 वर्षीय व्यक्ति, गौरीलाल श्रीनगर के एक 76 वर्षीय व्यक्ति, पंथाचौक बटवारा का 58 वर्षीय व्यक्ति, बटमालू श्रीनगर की 67 वर्षीय महिला शामिल हैं। ये सभी मरीज काफी समय से अस्पताल में उपचाराधीन थे। जी.एम.सी अनंतनाग में उपचाराधीन चार लोगों ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा मरने वालों में बनिहाल का एक 50 वर्षीय व्यक्ति, अनंतनाग की एक 80 वर्षीय महिला, नोवपोरा अनंतनाग का 68 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है। इन मौतों के साथ इस महीने अकेले 312 लोग मारे गए हैं। मारे गए कुल 2642 लोगों में 1526 कश्मीर जबकि 1116 जम्मू से थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस आंकड़े में शाम तक और वृद्धि दर्ज की जा सकती है। कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामले और मरीजों की इतनी संख्या में हो रही मौत स्थिति को गंभीर बनाती जा रही है। जम्मू-कश्मीर में कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 2642 पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...