…… नुजहत गुल जेएंडके स्पोटर्स काउंसिल की पहली महिला सचिव बनी….
www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 30th, Jan. 2021.Sat, 1:05 PM (IST) : Team Work: Kuldeep & Sandeep Agerwal, जम्मू/ जम्मू-कश्मीर प्रशासन में शनिवार को इसमें जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।आदेश के अनुसार, जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग के सचिव राजेश शर्मा का तबादला कर उन्हें कस्टोडियन जनरल जेएंडके के पद पर तैनात किया गया है। वहीं वर्तमान कस्टोडियन जनरल सुरैया जबीन को जनजाति मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। पर्यटन निदेशक जम्मू राजेश कुमार कटोच का तबादला कर उन्हें जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी जगह जम्मू-कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल के सचिव नसीम जावेद चौधरी को पर्यटन निदेशक बनाया गया है।रॉयल स्प्रिंग गोल्फ कोर्स श्रीनगर की सचिव नुजहत गुल जिनके पास गोल्फ डेवलपमेंट और मैनेजमेंट अथारिटी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त पद्भार है। उनका तबादला कर उन्हें जम्मू-कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल का सचिव बनाया गया है। एसकेआइसीसी के डायरेक्टर बख्शी जावेद हुमायूं को गोल्फ डेवलपमेंट और मैनेजमेंट अथारिटी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त पद्भार सौंपा गया है।