www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 27th, Jan. 2021.Wed, 9:10 AM (IST) : Team Work: Sampada Kerni
जम्मू: त्रिकुटा नगर के आदर्श एंक्लेव में चोरों ने एक सूने घर में वारदात को अंजाम दिया। वहां से सोने के जेवरात के अलावा, नकदी, यूरो, डालर, इंटरनेट का मॉडम और कुछ अन्य सामान चुरा लिया। घर के मालिक अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के मनाली में गए हुए थे। वापस लौटने पर उन्हें चोरी की वारदात का पता लगा। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने एफएसएल कर्मियों की मदद से घटना स्थल से सबूत जुटा लिए। त्रिकुटा नगर थाने में चोरों के विरुद्ध मामले को दर्ज किया गया है।आदर्श एंक्लेव में रहने वाले सहर्ष पहूजा परिवार के सदस्यों को लेकर मनाली गए थे। चोरों को इस बात की जानकारी मिल गई कि घर में कोई नहीं है। मौके का फायदा उठाकर ताले को तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर के सदस्यों ने बताया किदेर शाम को जब वे घर लौटे तो घर के बाहरी दरवाजे पर लगे लाॅक को टूटा देखा। चोरों ने इसके घर के भीतर प्रवेश के लिए बनाए गए एक अन्य दरवाजे के लाॅक को तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए।चोर आंगन में दीवार में लगी खिड़की पर लगी लोहे की ग्रिल को निकाल कर घर के अंदर घूसे और बड़े ही आराम से समय लगा कर वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से बीस तोले सोने के जेवरात, हजारों की नकदी के अलावा विदेशी करंसी लेकर फरार हो गए। चोरी की शिकायत मिलते ही एसडीपीओ सिटी ईस्ट विक्रम कुमार और एसएचओ दीपक पठानिया ने डॉग स्कवाड और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अधिकारियों की मदद से सबूतों को जुटा लिया।