www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 17th, Jan. 2021.Sun, 6:43 PM (IST) : Team Work: Kunwar & Pawan Vikas Sharma, जम्मू: कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए हालांकि किसी को भी वोट डालने के बाद महिला कालेज के परिसर में रूकने की अनुमति नहीं थी। इसके बावजूद कालेज परिसर में दिन भर उम्मीदवारों के समर्थकों व मतदाताओं का जमावड़ा रहा। इन लोगों को कालेज परिसर के बाहर जाने के लिए बार-बार अपील करनी पड़ी लेकिन जब इसके बावजूद भी कालेज परिसर में भीड़ कम नहीं हुई तो रिसीवर सुरेश कुमार शर्मा के कहने पर पुलिस ने सख्ती करते हुए सभी को बाहर निकाला। साढ़े चार बजे के बाद सभी मतदाताओं व उम्मीदवारों के समर्थकों को कालेज परिसर से बाहर निकाल दिया गया।चैंबर की नई टीम के लिए सुबह साढ़े दस बजे मतदान प्रक्रिया आरंभ हुई थी और ठीक साढ़े चार बजे मतदान प्रक्रिया बंद करके मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी गई। सुबह से ही जम्मू संभाग के उद्योगपति व व्यापारी वोट डालने के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे।दोपहर बारह बजे के बाद मतदान में अच्छी-खासी तेजी देखी गई।करीब पांच बजे मतगणना आरंभ कर दी गई। कालेज के सभागार में हो रही इस मतगणना में चुनाव कमेटी सदस्यों के अलावा केवल बीस उम्मीदवारों व उनके बीस एजेंटों को मौजूद रहने की अनुमति दी गई है।चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के चुनाव में इस बार बंपर मतदान हुआ है। यह चुनाव इस बार चार साल के बाद हुए और यहीं एक मुख्य कारण रहा कि मतदाता भारी संख्या में मतदान करने पहुंचे। इससे पहले चैंबर चुनाव में 80 फीसद के आसपास ही मतदान होता था लेकिन इस बार सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 94 फीसद से अधिक मतदाओं ने चैंबर की नई टीम के छह पदाधिकारियों के लिए वोट डाले। चैंबर के कुल 2209 सदस्यों को योग्य मतदाता करार दिया गया था और इसमें से 2083 चैंबर सदस्यों ने रविवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उप-प्रधान पद के लिए आशु गुप्ता व राजीव गुप्ता के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। दोनों ही उम्मीदवारों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी थी और आज भी मतदाताओं के सामने अपील करते नजर आए। इसके अलावा चैंबर के महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर इस बार पांच उम्मीदवारों के उतरने से मतदाता भी असमंजस में है। प्रधान पद के लिए वाईवी शर्मा, अरूण गुप्ता व राकेश गुप्ता मैदान में है और तीनों ही उम्मीदवार एक-दूसरे को कड़ा मुकाबला दे रहे हैं। तीनों ही उम्मीदवारों के अपने पक्के समर्थक है और इस बार कांटे की टक्कर में तीनों में से कौन विजेता होगा, कहना मुश्किल है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जिसकी भी झोली में जीत आई, काफी कम अंतर से ही आएगी।