Updated, 6 Apr 2020 ( Mon, 11:40 PM (IST) Arun Gavaskar)
Mumbai:बॉलीवुड प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी की पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद उनके पूरे परिवार का टेस्ट कराया गया जिसके बाद उनकी दूसरी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। तो खबरों के मुताबिक करीम मोरानी की दूसरी बेटी जोआ मोरानी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। जोया और उनकी बहन शजा को फिलहाल मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दोनों हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में हैं।करीम की दोनों बेटियों के कोरोना पॉजिटिव आने से सभी को बड़ा झटका लगा है। करीम ने बताया कि शजा में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन फिर भी वह कोरोना पॉजिटिव निकलीं। तो वहीं जोआ में लक्षण थे और वह भी अब पॉजिटिव निकली हैं।बता दें कि करीम अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं, जहां और भी कई सारे स्टार्स का घर है। अभी तक ये जुहू का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला बताया जा रहा है जिसके चलते पूरे इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है। उनके घर को पूरी तरह सील कर दिया गया है।