Breaking News

चीन में फिर बढ़ रहे कोरोना केस कई इलाकों में लगा लॉकडाउन, यात्रा प्रतिबंध लागू

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jun. 2021, Wed. 00: 26 AM (IST) : ( Article ) Sampada Kerni  & Kuldeepचीन : चीन के दक्षिणी हिस्से में स्थित औद्योगिक शहर ग्वांगझू में कोरोना वायरस के 11 नए मामले आने के बाद दो इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ग्वांगडोंग प्रांत के लोगों के लिए चीन के दूसरे हिस्सों में यात्रा करने से पहले कोराना वायरस की जांच को जरूरी बनाया गया है और संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है. ग्वांगझू में 1.5 करोड़ की आबादी है लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मंगलवार को घोषित लॉकडाउन से कितने लोग प्रभावित हुए हैं। हालिया दिनों में शहर में स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 30 से ज्यादा मामले आए हैं, जिससे देश में यह संक्रमण का ‘हॉटस्पॉट’ बन गया है  चीन का मानना है कि उसने स्थानीय स्तर पर संक्रमण पर काबू पा लिया है. नए मामले आने पर मास्क पहनने, संपर्क का पता लगाने, सघन जांच और लॉकडाउनके कदम उठाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्वांगझू में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए विमान सेवा भी स्थगित कर दी गई है. जिसके चलते यहां के लोग यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। वुहान से शुरू हुआ था वायरस : कोरोना वायरस की शुरुआत साल 2019 के आखिर में चीन के वुहान शहर से हुई थी. यहां सरकार ने दिसंबर महीने में पहला मामला मिलने की पुष्टि की थी. ये वो समय था, जब चीन के लोग दुनिया के दूसरे देशों में भी यात्रा कर रहे थे। जिसके बाद वायरस पूरी दुनिया में फैल गया। इसने दुनिया के 17 करोड़ से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया है, जबकि 35 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका सहित कई देशों ने इसके लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है क्योंकि उसने वक्त रहते संक्रमण की जानकारी नहीं दी थी। वुहान लैब को लेकर चर्चा तेज : बीते कुछ दिनों से अमेरिका की कई खुफिया रिपोर्ट्स के मीडिया में आने के बाद से इसपर चर्चा तेज हो गई है कि वायरस चीन की वुहान लैब से ही फैला था. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस लैब के 3 लोग कोविड जैसे लक्षण के साथ नवंबर महीने में अस्पताल में भर्ती हुए थे । यानी वायरस की पुष्टि होने से ठीक एक महीना पहले. इस लैब की जांच की मांग की जा रही है, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुफिया अधिकारियों को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी है. हालांकि चीन ऐसे आरोपों को खारिज कर रहा है. ।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।   हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पेट के बल लेटने से ऑक्सीजन की दूर होती है कमी

मगर जरूर रखें ये ख्याल : इन परिस्थियों में पेट के बल सोने से बचें ...