www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 15th June 2020.
Mon, 04:07 PM (IST) : Team Work: Kuldeep & Sandeep Agerwal
पेइचिंग- चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार बीजिंग सी.डी.सी शोधकर्ताओं ने कहा है कि राजधानी पेइचिंग के Xinfadi बाजार में क्लस्टर संक्रमण फैलाने वाले कोरोना वायरस के जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चला है कि यह यूरोप से आया है। शोधकर्ताओं ने दावा किया कि यह संक्रमण चीन के बाहर से आए वायरस से फैला है।बाजार से संबंध रखने वाले करीब 10000 लोगों की जांच की गई है। शुक्रवार को वहां छह लोग संक्रमित पाए गए थे। आधिकारिक मीडिया ने यहां बताया कि चीन में ढाका से ग्वांग्झू तक की उड़ानों को चार हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया गया है। 17 यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।चीन की राजधानी पेइचिंग में तीन दिन में 57 नए मामले मिलने के बाद शहर में अघोषित कर्फ्यू लगा दिया गया है। पेइचिंग के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज और शॉपिंग मॉल्स को बंद कर दिया गया है। साथ ही लोगों की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए जगह-जगह सुरक्षा चौकियां भी बना दी गई हैं। चीन सरकार को आशंका है कि पेइचिंग में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोगों को कोरोना वायरस का टेस्ट कराने के लिए कहा जा रहा है, वहीं जगह-जगह लोगों के तापमान की जांच भी की जा रही है। पेइचिंग में लोगों के इकट्ठा होने और किसी भी प्रकार के खेल पर भी पाबंदी लगाई गई है। इससे पहले रविवार को राजधानी के तीन बाजारों को पूरी तरह से बंद कर पूरे क्षेत्र में सख्त लॉकडाउन को लागू कर दिया गया था।