www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29 May 2020.
Fri, 11:47 AM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh
अमेरिका : यह कोई पहला मौका नहीं था जब साल्सा अंतरराष्ट्रीय मंच पर हो। इससे पहले सोनाली ने इससे पहले ब्रिटेन गॉट टैलंट में भाग लिया था। इसके अलावा सुमंत मारजू और सोनाली मजूमदार 2012 में इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 4 के विजेता भी रहे। कोलकाता के 21 साल के सुमंत मारजू और 15 साल की सोनाली मजूमदार ने अमेरिका गॉट टैलंट में अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से जजों को चौंका दिया। दोनों के डांस ने वहां पर मौजदू लोगों का दिल जीत लिया। सुमंत और सोनाली ने बिवाश एकेडमी ऑफ डांस बी.ए.डी से ट्रेनिंग ली थी। अमेरिका गॉट टैलंट का प्रीमियर 26 मई को एनबीसी पर हुआ था और बैड साल्सा इस शो के पहले परफॉर्मर में से एक था। सुमंत मारजू और सोनाली मजूमदार ने फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो के गाने ‘धतिंग नाच’ पर साल्सा किया।सुमंत मारजू और सोनाली मजूमदार के साल्सा के दौरान एरियल फिल्प्स ने जजों को चौंकने पर मजबूर कर दिया। जज होवी मैंडेल हेइडी क्लम सोफिया वेरगारा और साइमन कोवेल ने दोनों को अगले राउंड में जाने के लिए हरी झंडी दिखा दी। इसका मतलब था कि जज कट्स राउंड के लिए दोनों क्वालीफाई कर लिया है।अमेरिका गॉट टैलंट ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऑडिशन का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ लिखा उनके बारे में कुछ भी बुरा नहीं है! बीएडी साल्सा ग्रुप ने हमारे दिल में अपना रास्ता बना लिया है।