www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11 May 2020.
Mon, 04:14 PM (IST) : Team Work: Kuldeep, Pawan Vikas Sharma & Sandeep Agerwal
जम्मू/कश्मीर : कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देश को जम्मू-कश्मीर ने सोमवार को एक नया रास्ता दिखाया है। केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर ऐसा पहला प्रदेश है, जहां पर बाहर से आ रहे स्थानीय नागरिकों के प्रवेश द्वार पर ही कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। अगर इन नागरिकों के सैंपल नेगेटिव आते हैं तो भी इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। यही वजह अब ट्रेन से आने वाले लोगों के लिए भी की गई है। इन सभी के भी टेस्ट करना अनिवार्य कर दिए गए हैं ताकि बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों के कारण जम्मू-कश्मीर के किसी भी भाग में संक्रमण में न फैले। विशेष ट्रेनों से 50 हजार लोगों के आने की संभावनाः वहीं अब दूरदराज के राज्यों में फंसे जम्मू-कश्मीर के लोगों को वापस लाने के लिए विशेष ट्रेनें शुरू कर दी गई हैं। ये ट्रेंने मंगलवार सुबह जम्मू संभाग के जिला ऊधमपुर रेलवे स्टेशन में पहुंचेगी।इन विशेष ट्रेनों से 50 हजार लोगों के आने की संभावना जताइ जा रही है। इसे देखते हुए ट्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए प्रशासन ने कई प्रबंध किए हुए हें। इसके लिए बकायदा तौर पर प्रोटोकाल बनाया गया है। सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे, इसके लिए जिला प्रशासन उधमपुर ने दिन में एक हजार सैंपल लेने की व्यवस्था बनाई है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन से सैंपल लेने के बाद उन्हें बसों से उनके जिलों में भेजने के लिए भी प्रबंध किए गए हैं। कहां किसके लिए जाएंगे सैंपल: जम्मू, सांबा, कठुआ के लोगों को जम्मू में भेजा जाएगा और उनके सैंपल भी जम्मू में ही लिए जाएंगे। सैंपल लेने के बाद उन्हें प्रशासनिक क्वारंटाइन में भेजा जाएगा। डोडा, किश्तवाड़ के लोगों को डोडा में भेजा जाएगा। सैंपल लेने के बाद उन्हें अपने-अपने जिलों में प्रशासनिक क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इसी तरह रियासी, राजौरी और पुंछ के लोगों को उनके जिलों में भेजा जाएगा। उनके सैंपल भी उनके गृह जिलों में ही लिए जाएंगे और उसके बाद क्वारंटाइन में भेजा जाएगा। रामबन और उधमपुर जिले के लोगों को उधमपुर में रखा जाएगा। उधमपुर में इनके सैंपल लेकर फिर रामबन वालों को उनके जिलों में भेजा जाएगा। कुलगाम और अनतंनाग के लोगों के सैंपल भी उधमपुर में ही लिए जाएंगे और इसके बाद उन्हें उनके जिलों में भेजा जाएगा। कश्मीर के अन्य जिलों के लोगों को उनके लिलों में भेजा जाएगा और वहीं पर उनके गृह जिलों में सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटाइन में भेजा जाएगा। सरकार का कहना है कि अगर उधमपुर जिले के लोग कम आते हैं और सैंपल लेने की क्षमता अधिक होगी तो कुपवाड़ा, बडगाम, श्रीनगर के लोगों के सैंपल भी यहीं लिए जाएंगे और उन जिलों के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया जाएगा। नेगेटिव आने तक किसी को भी घर जाने की अनुमति नहीं होगी। अगर उनके सैंपल नेगेटिव आते हैं तो उन्हें फिर घरों में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। सरकार ने तय किया है कि लोगों को उनके जिलों में बसों से भेजा जाएगा। साथ में पुलिस एस्कार्ट करेगी। जम्मू-कश्मीर में इस समय 40 हजार के करीब लोग बाहरी प्रदेशों से बसों के माध्यम से वापस लौट आए हैं। इन सभी के सैंपल प्रवेश द्वार लखनपुर में ही लिए गए हैं और कइयों के अभी भी सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने लखनपुर में विशेष टीमें तैनात की हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को इसके लिए विशेष किट दी गई हैं ताकि वे भी संक्रमण से बचे रहें। सरकार की इस सूझबूझ के कारण अभी तक बाहरी प्रदेशों से आए छह लोगों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी पहले से ही प्रशासनिक क्वारंटाइन में थे।
जम्मू-कश्मीर का कोरोना मीटर
निगरानी में रखे गए: 93344
होम क्वारंटाइन: 21760
अस्पताल आइसोलेशन: 469
अस्पताल क्वारंटाइन 176
निगरानी अवधि पूरी की: 61314
होम निगरानी: 9615
टेस्ट के परिणाम आए: 47080
टेस्ट नेगेटिव आए: 46219
मामले पाजिटिव आए: 864
एक्टिव पाजिटिव मामले 472
ठीक हुए: 383
मौत: 10
किस जिले में कितने मरीज
जिला कुल मरीज ठीक मरीज कुल मौतें
श्रीनगर 136 76 04
बांडीपोरा 134 75 01
अनंतनाग 123 03 01
बारामुला 108 45 03
शोपियां 103 51
कुपवाड़ा 73 42
गांदरबल 23 14
बडगाम 46 13
पुलवामा 13 04
कुलगाम 31 05
जम्मू 33 26
उधमपुर 22 19 01
राजौरी 04 04
किश्तवाड़ 01 01
सांबा 07 04
कठुआ 06 01
रामबन 01
रियासी 01