.…सत्यपाल मलिक ने कहा केंद्र ने अभी तक इस आंदोलन को कुचलने की कोशिश की है ऐसा प्रतीत भी नही हुआ।बल्कि आन्दोलनकारी नेताओ ने पूरी कोशिश की कि प्रशासन को कैसे भी करके गोली चलाने पर मजबूरकियाहै। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी आंदोलन को दबाकर-कुचलकर शांत नहीं किया जा सकता है…
www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 31st, Jan. 2021.Sun, 2:38 PM (IST) : Team Work: Kuldeep & Sandeep Agerwal, मेघालय /शिलॉन्ग: मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपत के निवासी सत्यपाल मलिक अभी मेघालय के राज्यपाल हैं। इससे पहले वह जम्मू-कश्मीर, गोवा, बिहार, ओडिशा के भी राज्यपाल का पदभार संभाल चुके हैं। विधायक के तौर पर राजीतिक जीवन शुरू करे वाले मलिक लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी रहे हैं। वह जनता दल और बीजेपी के साथ राजनीति में सक्रिय रहे।मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलनको लेकर सरकार और किसानों से मिलकर समाधान निकालने की अपील की है।मलिक ने कहाकेंद्र ने अभी तक इस आंदोलन को कुचलने की कोशिश की है ऐसा प्रतीत भी नही हुआ।बल्कि आन्दोलनकारी नेताओ ने पूरी कोशिश की कि प्रशासन को कैसे भी करके गोली चलाने पर मजबूरकियाहै।इसके साथ ही उन्होंनेकहा कि दुनिया के किसी भी आंदोलन को दबाकर-कुचलकर शांत नहीं किया जा सकता है। मलिक ने कहा, ‘मैं खुद किसानों के आंदोलन से निकला हुआ नेता हूं। इसलिए मैं उनकी समस्याओं को समझ सकता हूं। इस मसले का जल्द से जल्द समाधान निकालना ही देश के हित में है। मैं सरकार से अपील करता हूं कि किसानों की समस्या को सुनें। दोनों पक्षों को जिम्मेदारी के साथ बातचीत में शामिल होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘अधिकतर किसान शांतिपूर्वक ही रहे। मैं उनसे सरकार के साथ बातचीत करने और समाधान निकालने की अपील करता हूं। इसके साथ ही मैं सावधान करते हुए यह बताना चाहता हूं कि दुनिया के किसी भी आंदोलन को दबाकर और कुचलकर शांत नहीं किया जा सकता है।’