www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th June 2020.
Thu, 03:07 PM (IST) : Team Work: Gurmeet Singh & Pawan Vikas Sharma
पठानकोट: पुलिस को सूचना मिली की दो आतंकी कश्मीर की ओर से पठानकोट आ रहे हैं और वे बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद नाकों पर तलाशी कड़ी कर दी गई। इसकी बीच जम्मू-कश्मीर के ये दो आतंकी दोनों हथियारों के साथ ट्रक से अमृतसर की तरफ जाने का प्रयास कर रहे थे। पठानकोट दो आतंकियाें को हथियारों के साथ पकड़ा गया है। उनके पास से एके 47, दो मैग्जीन, दस ग्रेनेड बरामद होने की सूचना। पकड़े गए आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के हैं। जानकारी अनुसार दोनों आतंकी जम्म-कश्मीर के के शोपियां से ताल्लुक रखते हैं। दोनों पंजाब में बड़ी आतंकवादी वारदात करने के फिराक मे थे। आतंकियों के पकड़े जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। दोनों आतंकी जम्मू-कश्मीर से फल और सब्जियां लेकर आए ट्रक में थे और हथियार व ग्रेनेड सब्जियों की टोकरियों में छिपा रखे थे। पठानकोट के सदर थाना में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वे अमृतसर सहित कुछ स्थानों पर आतंकी हमले की तैयारी में थे। आतंकियों के पकड़े जाने की सूचना के बाद सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गईं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी है और अन्य आतंकियों के छिपे हाेने की आशंका में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।सब्जियों ले जा रहे ट्रक में आए थे, सब्जी व फलों के बीच छिपा रखे थे हथियारपठानकोट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को पकड़ लिया। पकड़े आतंकियों में 26 साल का आमिर हुसैन वानी और 27 साल के हसन बानी है। ये ट्रक में सवार होकर अमृतसर जा रहे थे। जम्मू हाईवे में चेक पोस्ट नाका पर पठानकोट पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो ये पकड़ गए।