www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 27 Apr 2020.
Mon, 8:12 PM (IST) Imtiaz Chowdhury & Pawan Vikas Sharma
… 27 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी 546 हुई संक्रमितों की संख्या…
कश्मीर/ जम्मू : कश्मीर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आना जारी है। सोमवार को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 27 पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। स्किम्स बेमिना से 18 जिला अस्पताल शोपियां से 2 जिला अस्पताल गांदरबल से 3 स्किम्स सोरा से 1 गांधीनगर अस्पताल जम्मू से 2 और चेस्ट डिजीज अस्पताल जम्मू से एक मरीज शामिल है। जम्मू संभाग में अब तक 30 और कश्मीर संभाग में 134 संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं। सोमवार को 22 नए मामले सामने आए। इसके साथ जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों का आंकड़ा 546 तक पहुंच गया है। इनमें 375 मामले सक्रिय हैं। जम्मू संभाग में 27 और कश्मीर में 348 मामले सक्रिय हैं। अब तक प्रदेश में सात लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। स्किम्स में 15 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। बारामुला से 5 शोपियां से 5 बांदीपोरा से 3 कुपवाड़ा और बड़गाम से एक-एक मामला है। डीसी कुपवाड़ा के अनुसार रेड जोन अंधेरहामा में छह साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले बच्चे के परिवार के अन्य सदस्य भी पॉजिटिव आए थे जिससे उनके संपर्क में और लोगों के आने की आशंका नहीं है। कुपवाड़ा में 40 मामले सक्रिय हैं। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को 593 संदिग्ध लोग निगरानी में लिए गए। अब तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव उनके संपर्क और विदेश यात्रा के मामलों में 67570 लोग निगरानी में लिए जा चुके हैं। इसमें 6320 को घर पर क्वारंटीन 375 को अस्पताल में आइसोलेशन 259 को अस्पताल में क्वारंटीन, 9984 को घर पर सर्विलांस पर लिया गया है। इसमें 50 625 की सर्विलांस अवधि पूरी हो गई है। अब तक 14988 सैंपल में से 14442 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।