www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 05 May 2020. Tue, 1:55 PM (IST) :Team Work: Siddharth, Kapish & Imtiaz Chowdhury
कश्मीर : संभाग कश्मीर की बात करें तो पिछले तीन दिनों में मंगलवार को यह चौथी आतंकवादी वारदात है। गत रविवार को पुलवामा के छंजमुला गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश, लांस नायक दिनेश शहीद और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंसपेक्टर सगीर अहमद पठान शहीद हो गए थे। सुरक्षाबलों ने इस हमले में दो आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया था। उसके अगले दिन गत सोमवार को आतंकवादी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट के आतंकियों ने वानगाम गाजियाबाद में एक बार फिर सी.आर.पी.एफ के गश्ती दल को निशाना बनाते हुए हमला बोल दिया। इस हमले में तीन सी.आर.पी.एफ जवान शहीद हो गए जबकि सात अन्य घायल हो गए थे। पिछले चौबीस घंटों के दौरान आतंकवादियों ने मंगलवार को यहां दूसरा ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में पुलिस का ए.एस.आई गुलाम रसूल उर्फ दिलावर और सी.आर.पी.एफ जवान समेत 6 लोग घायल हुए हैं जिनमें 4 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। मार्केट में लगे सी.सी.टी.वी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने यह ग्रेनेड हमला करीब पौने बारह बजे के करीब किया। बडगाम की पाखरपोरा मार्केट में जब सभी लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद रहे थे तभी कुछ संदिग्ध आतंकवादी वहां आए आैर उन्होंने मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था बना रहे सी.आर.पी.एफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका। निशाने पर न गिरकर यह ग्रेनेड सुरक्षाकर्मियों से कुछ दूरी पर फटा परंतु उसकी चपेट में आकर जम्मू-कश्मीर पुलिस का ए.एस.आई गुलाम रसूल उर्फ दिलावर, सी.आर.पी.एफ कांस्टेबल संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा मार्केट में खरीददारी कर रहे चार स्थानीय नागरिक भी घायल हो गए हैं, जिनमें दो की पहचान शफीक अहमद नाजर, इरफान वानी के तौर पर हुइ है अन्य दो घायलों में महिलाएं शामिल हैं। सुरक्षाबलों व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत उपजिला अस्पताल पाखरपोरा पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। डाक्टरों का कहना है कि सी.आर.पी.एफ जवान के घुटने पर मामूली चाेट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल स्थानीय नागरिकों को एस.एम.एच.एस अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमें दो को गंभीर चोटे आई हैं। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस, सेना और सी.आर.पी.एफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।