www.youngorganiser.com// नई दिल्ली Mon,25,Feb,2019. updated,01:15 PM IST ( Kunwar, Young Organiser Jammu)
जम्मू- सोमवार को कांग्रेस नेता श्यामलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि ‘‘कश्मीर केंद्रित’’ नेताओं और अलगाववादी ताकतों के इशारे पर ‘‘देशविरोधी’’ नारेबाजी और जम्मू के लोगों पर पथराव किया जा रहा है। पूर्व मंत्री ने ऐसी ताकतों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले जम्मू के युवाओं के खिलाफ मामले दर्ज होने पर भी चिंता जतायी। जम्मू कश्मीर कांग्रेस इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शर्मा ने कहा, ‘‘कश्मीर केंद्रित नेताओं और अलगाववादी ताकतों के इशारे पर सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के इरादे से जम्मू के लोगों पर पत्थराव के अलावा देश विरोधी नारेबाजी की गई।’’ जम्मू कश्मीर पुलिस ने यहां