www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 23 Apr 2020.
Thu 4:55 PM (IST) Arun Gavaskar
चंडीगढ़ । नाहटा ने इस लाकडाउन में आँखो देखी और सेक्शन 375 जैसे अच्छी फ़िल्में देखना का सुझाव दिया है । आर.जे अभिनंदन ने बॉलीवुड फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा का इंटरव्यू किया। इंटरव्यू के दौरान नाहटा ने बताया कि ओ.टी.टी प्लेटफॉर्म पर छोटे फिल्ममेकर्स को अभी फायदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बड़ी फ़िल्में जैसे अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को ओ.टी.टी पे रिलीज़ होना चाहिए, क्योंकि जो फ़िल्म बन चुकी होती है उसको काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ सकता है । नाहटा ने बताया कि फ़िल्म रिव्यूज़ देने में चैलेंज आता है जब रिव्यूज़ देने पर बड़े निर्माता निर्देशक और अभिनेता ख़फ़ा हो जाते थे भले ही सच शुक्रवार को उनके सामने आ जाता है। मगर मेरे पिता जी ने हमेशा मुझसे कहा था की कभी रिऐक्ट मत करना, जिसे मैं आज भी मानता हूँ । आपको बता दे कि 10 साल पहले बॉलीवुड बिजनेस शो की शुरूआत हुई थी इसका श्रेय कोमल ने पहले गेस्ट, बॉलीवुड के सबसे प्रोड्यूसर साजिद Nadiadwala को दिया जो खुद पहली बार किसी शो में नज़र आए थे।