Breaking News

ऑक्सीजन, वैक्सीन के बाद घर-घर राशन स्कीम पर आरोप-प्रत्यारोप : दिल्ली की राजनीति

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 6th Jun. 2021, Sun. 5: 31 PM (IST) : टीम डिजिटल:  Imtiaz Chowdhury  नई दिल्ली । दिल्ली में ऑक्सीजन ,वैक्सीन की राजनीति के बाद अब दिल्ली सरकार की घर-घर राशन स्कीम पर राजनीति तेज हो गई है। इस स्कीम पर रोक के बाद पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। केजरीवाल के आरोप का जवाब देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मोर्चा संभाला । पात्रा ने कहा किकेंद्र सरकार ने वन नेशन-वन राशन कार्ड का प्रावधान किया था। लेकिन दिल्ली की सरकार ने इस विषय पर आगे बढ़ने से मना कर दिया, जिस कारण हज़ारों मज़दूर आज राशन लेने से वंचित रह गये हैं । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली को अभी तक नेशनल फूड सेक्यूरिटी एक्ट के अंतर्गत 37,400 मीट्रिक टन अनाज भेजा और पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 5 जून तक 72,782 मीट्रिक टन अनाज भेजा है। दिल्ली 53,000 मीट्रिक टन अनाज ही उठा पाई है और इसका मात्र 68% ही वो जनता को बांट पाए हैं । आप प्रवक्ता राघव चड्‌ढा ने कहा कि भाजपा ने इस स्कीम को राजनीति के चलते रोका है। भाजपा के लोगों से निवेदन है कि गरीबों के लिए राशन होम डिलिवरी की योजना को न रोके। राजनैतिक तौर पर भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है। भाजपा राशन होम डिलिवरी को देशभर में लागू करे । वहीं दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने कई जगह राशन बर्बाद होने दिया लेकिन गरीबों को नहीं बांटा। राशन दिल्ली के कई सरकारी स्कूलों में सड़ रहा है। हम 5 स्कूलों में जाकर उनका राशन पकड़ चुके हैं जो उन्होंने अभी तक बांटा नहीं। इसका जवाब उन्होंने अभी तक नहीं दिया ।                                 Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।   हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कश्मीर के सिख प्रतिनिधियों ने अमित शाह से भेंट की

* * *  www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 4th Jul. 2021, Sun. ...