Breaking News
उन्होंने सलाह दी थी कि सप्ताह में एक बार नारियल तेल को गरम कर उस सिर की मसाज जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि वह नारियल तेल, ऑलिव ऑइल, अंडा, आंवला पाउडर मिलाकर मास्क तैयार करती हैं और बालों पर
* उन्होंने सलाह दी थी कि सप्ताह में एक बार नारियल तेल को गरम कर उस सिर की मसाज जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि वह नारियल तेल, ऑलिव ऑइल, अंडा, आंवला पाउडर मिलाकर मास्क तैयार करती हैं और बालों पर...?

ऐश्वर्या राय के 47 की उम्र में भी काले और घने बालों का राज, घर पर बनाकर लगाती हैं खास पेस्ट

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 18th Feb. 2021.Thu, 9:00 AM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh, मुंबई  : क्या आप भी चाहती हैं कि 50 की उम्र आने तक आपके बाल शाइनी और हेल्दी बने रहें? तो जानिए ऐश्वर्या राय के बालों से जुड़े घरेलू नुस्खे। ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही जल्द ही उम्र के मामले में 50 का आंकड़ा छू लेंगीं, लेकिन अभी भी इस अदाकारा की खूबसूरती ऐसी बरकरार है कि फिदा हुए बिना रहा ही नहीं जाता। इस ब्यूटी में उनके बाल भी अहम रोल प्ले करते हैं। जहां आमतौर पर ऐक्ट्रेसेस को बालों पर ज्यादा केमिकल यूज के कारण हेयरफॉल, ड्राईनेस जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है, वहीं ऐश्वर्या के काले-घने बाल आज भी वैसे ही हैं, जैसे उनके डेब्यू के समय थे। इसके लिए ये अदाकारा हर बार सलॉन जाकर हजारों रुपये खर्च नहीं करती, बल्कि घर पर ही बहुत साधारण सा मास्क बनाती हैं और उसे नियमित रूप से अपने बालों में लगाती है। इसी मास्क की बदौलत ऐश्वर्या के बाल केमिकल बेस्ड स्टाइलिंग मटीरियल, स्ट्रेटनर, कर्लर, ड्रायर जैसी चीजों के नुकसान से बचे रहते हैं और ऐक्ट्रेस की सुंदरता को बरकरार रखते हैं। ऐश्वर्या ने इंटरव्यू में अपने हेयर केयर टिप्स शेयर किए थे। उन्होंने सलाह दी थी कि सप्ताह में एक बार नारियल तेल को गरम कर उस सिर की मसाज जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि वह नारियल तेल, ऑलिव ऑइल, अंडा, आंवला पाउडर मिलाकर मास्क तैयार करती हैं और बालों पर लगाती हैं। ये उनके हेयर को शाइनी और हेल्दी बनाने के साथ ही स्कैल्प की हेल्थ को बनाए रखता है। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि वह कभी-कभी अपने बालों पर ऐवकाडो और मायो का पेस्ट भी लगाती हैं। इन दोनों का थिक ऐंड ऑइली टेक्सचर उनके बालों को स्मूद बनाता है। इसके अलावा अदाकारा मिल्क और हनी मिक्स करके भी लगाती हैं। ये दोनों चीजें भी हेयर को शाइनी बनाने में मदद करती हैं और उन्हें सिल्की टेक्सचर देती हैं। ऐश्वर्या राय अपनी डायट का भी खास ध्यान रखती हैं। वह बाहर से ज्यादा घर पर बना भोजन खाना पसंद करती हैं। इसके साथ ही अदाकारा अपनी मील्स में फल और सब्जियां जरूर शामिल करती हैं, जो स्किन के साथ ही स्कैल्प को भी फायदा पहुंचाते हैं।बालों के झड़ने का एक बड़ा कारण स्ट्रेस भी होता है। इससे निपटने के लिए ऐश्वर्या राय स्पा ट्रीटमेंट लेती हैं, जिसमें कई तरह के तेलों का इस्तेमाल किया जाता है। ये उन्हें स्ट्रेस और ऐंग्जाइटी से निजात पाने में मदद करता है।

 

कोरियन लड़कियां इस तरह रखती हैं अपने बालों का खयाल, महंगे प्रोडक्ट्स से रहती हैं दूर  &  दुनियाभर में कोरियन ब्यूटी या के-ब्यूटी का ट्रेंड काफी ज्‍यादा बढ़ गया है। कोरियन लड़कियों का ब्‍यूटी सीक्रेट अब दुनियाभर में जाना जाने लगा है। इनकी स्‍किन से लेकर इनके खूबसूरत बालों का सीक्रेट अब किसी से नहीं छिपा है। य‍ह जिस तरह से अपनी स्‍किन की देखभाल के लिए 10 स्‍टेप्‍स फॉलो करती हैं, ठीक उसी तरह से बालों पर भी काफी ध्‍यान देती हैं। पिछले कुछ महीनों में, हमने के-ब्यूटी स्किनकेयर के बारे में काफी विस्तार से बात की थी। और अब हम उनके शाइनी और काले बालों का राज आपसे शेयर करेंगे। आर्गन का तेल सबसे बड़े हेयरकेयर सीक्रेट्स में से एक है। पिछले कुछ वर्षों से आर्गन का तेल काफी लोकप्रिय हो रहा है। यह हेयर ऑयल खोई हुई नमी को बहाल करने में मदद करता है और बालों की चमक को वापस लाने का काम करता है। जिस तरह हमारी त्वचा को हर दिन स्‍पेशल केयर की जरूरत होती है, उसी तरह बालों की भी एक्‍सट्रा देखभाल की आवश्‍यकता पड़ती है। प्रदूषण के प्रभाव और बदलते मौसम से निपटने के लिए आपको अपने बालों पर हेयर मास्‍क लगाना चाहिए। कोरियाई अपनी त्वचा और बालों को सूरज के हानिकारक प्रभाव से बचाने के लिए किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ते। वह हमेशा अपने बालों को यूवी किरणों से बचाने के लिए दुपट्टा या टोपी पहनना जरूरी समझते हैं। सूरज की घातक किरणे बालों के प्राकृतिक रंग और बनावट को आसानी से नुकसान पहुंचा सकती हैं। ल्प की मालिश उनके हेयरकेयर रूटीन का सबसे महत्वपूर्ण स्‍टेप माना जाता है। उनका मानना है कि आपके बालों की मालिश जितनी अधिक होगी, जड़ें उतनी ही मजबूत होंगी। मालिश करने से स्‍कैल्‍प में रक्त परिसंचरण बढ़ता है, जिससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है। बालों को सिरके से धोना हेयरकेयर का एक अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण रूटीन माना जाता है। इसके लिए एक मग पानी में सिरका घोलें। फिर इससे अपने बालों को धोएं। ऐसा करने से बालों और स्‍कैल्‍प का पीएच स्तर संतुलित होता है, जिससे स्‍कैल्‍प पर नमी और तेल नहीं आता। कोरियन लड़कियां बाल ऑयली होने जाने पर उसमें एग वाइट से बना हेयर पैक लगाती हैं। इसे लगाने से स्‍कैल्‍प अच्‍छी तरह से क्‍लीन हो जाता है और ऑयलीनेस पूरी तरह से चली जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...